Top Recommended Stories

IPL 2022: KL Rahul बोले- मम्मी शाहरुख खान की फैन इसलिए नाम रखा 'राहुल', पापा ने बताई कुछ और कहानी

केएल राहुल ने बताया कि उनका नाम 'राहुल' रखने के पीछे मां ने बताया था कि वह शाहरुख खान की फैन हैं और इसलिए उन्होंने शाहरुख के ऑन स्क्रीन नाम से प्रेरित होकर राहुल रखा, जबकि पिता ने इसके पीछे की कहानी कुछ और बयां की.

Published: March 30, 2022 12:21 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

KL Rahul, KL Rahul news, KL Rahul age, KL Rahul updates, KL Rahul records, KL Rahul batting, KL Rahul runs, KL Rahul captain, RR vs LSG, RR vs LSG Highlights, RR vs LSG as it happened, RR vs LSG scorecard, RR vs LSG records, Rajasthan Beat Lucknow, RR vs LSG videos, RR vs LSG result, IPL 2022, IPL 2022 points table, IPL 2022 News, IPL 2022 Schedule, IPL 2022 Squads
KL Rahul After Loss vs RR @LucknowIPLTwitter

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों आईपीएल (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे हैं. राहुल क्रिकेट की अपनी तैयारियों के साथ-साथ अपनी जिंदगी के कई मजेदार किस्से भी बता रहे हैं. उन्होंने अपने नाम को लेकर भी नया खुलासा किया है कि उनकी मां बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुत बड़ी फैन थीं और चूंकि शाहरुख ने कई फिल्मों में अपना किरदार ‘राहुल’ नाम से निभाया है इसलिए मां ने इससे ही प्रेरित होकर उनका भी नाम राहुल रख दिया.

भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उनका नाम ‘राहुल’ रखा, क्योंकि यह नाम बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान द्वारा निभाए गए ऑन-स्क्रीन पात्रों से लिया गया था. आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के इस कप्तान ने अपने नामकरण की एक दिलचस्प कहानी बयां की है, जो भारतीय घरों में एक आम नाम है.

You may like to read

राहुल ने कहा, ‘मेरे नाम के बारे में मेरी मां की कहानी यह थी कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं और 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में राहुल के नाम से अभिनय निभाया था. इसलिए, मेरा नाम राहुल रखा गया.’

29 वर्षीय बल्लेबाज ने आगे बताया कि यह कहानी पूरी तरह सच नहीं है और मां ने उनसे झूठ बोला था. उन्होंने कहा, ‘जब मैं उनसे उसी के बारे में पूछा, तो मेरी मां ने कहा, ‘ऐसा कुछ.. अब कौन परवाह करता है.’

हालांकि, राहुल के पिता के नाम के पीछे एक और कहानी है. एलएसजी कप्तान ने कहा कि उनके पिता सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. चूंकि गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन रखा था, इसलिए मेरे पिता भी अपने बेटे का नाम ‘रोहन’ रखना चाहते थे. राहुल ने कहा कि उनके पिता ने रोहन को राहुल के रूप में गलत समझा और उन्हें गलत नाम दिया.

(इनपुट: आईएएनएस)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.