
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IPL 2022- Mayank Agarwal Might Lead Punjab Kings Says Report: इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर दाव लगाया तो कई जानकार यह मान रहे थे कि पंजाब उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के साथ-साथ अपना कप्तान भी नियुक्त करेगा. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट के सूत्रों से जो खबर निकलकर आ रही है. वह शिखर को कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं. टीम मैनेजमेंट इसका जिम्मा अपने रिटेन हुए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को सौंपना चाहती है.
पंजाब (PBKS) ने इस सीजन ऑक्शन से पहले अपने दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक थे. बीते सीजन जब केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे तब मयंक ने टीम की कप्तानी भी की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से भी भरपूर योगदान दिया था वह पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.
इस बार पंजाब की टीम में जब स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नहीं रुके तो उसने 12 करोड़ की कीमत चुका मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिटेन कर लिया. लेकिन उसने अभी तक किसी भी खिलाड़ी को कप्तान बनाने का ऐलान नहीं किया है. उसने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने नाम किया.
लेकिन टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल करते दिखाई दे सकते हैं. टाइम्स नाऊ ने आईपीएल से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है. उसके मुताबिक इस सप्ताह के अंत पंजाब की टीम मयंक को अपना कप्तान बनाने की घोषणा कर देगी. सूत्र ने बताया कि टीम मैनेजमेंट राहुल के जाने के बाद शिखर धवन को पहले से ही टारगेट कर रहा था और उन पर ऑक्शन पर उसे दांव लगाना ही था.
बता दें आईपीएल में कप्तानी के अनुभवी की बात की जाए तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अतीत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर चुके हैं और इसके अलावा वह पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम के कप्तान थे, जब भारत ने अपनी B टीम को वनडे और टी20 सीरीज के लिए यहां भेजा था.
दूसरी ओर मयंक को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं हैं. लेकिन वह इस टीम के साथ साल 2018 से जुड़े हुए हैं और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. इसके अलावा मयंक अभी सिर्फ 31 वर्ष के ही हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनमें लंबे समय तक टीम के कप्तान के तौर पर सफल होते देखना चाहता है.
पंजाब किंग्स (PBKS) टीम: मयंक अग्रवाल, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, बेनी हॉवेल, बलतेज सिंह, अंश पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व ताएडे, ओडियन स्मिथ, राज बावा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, रितिक चटर्जी, संदीप शर्मा, नाथन एलिस, वैभव अरोड़ा, ईशान पोरेल, राहुल चाहर.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें