
IPL 2022- PBKS vs CSK- हार के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा ने माना- टॉप 3 बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के चलते नहीं बने रन
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन यह छठी हार है. वह अब खेले 8 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है. हार के बाद कप्तान जडेजा ने कही यह बात

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इस सीजन की अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने उसके सामने 188 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसके जवाब में वह 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 176 रन ही बना पाई. मैच के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि गेंदबाजों ने अंत में 10 से 15 रन अतिरिक्त लुटा दिए और हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज योगदान नहीं दे पा रहे हैं.
Also Read:
कप्तान जडेजा ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन अंत में लगा कि 10 से 15 रन अतिरिक्त खर्च कर दिए. हम अपनी योजनाओं को अच्छे से अंजाम नहीं दे पाए.’
उन्होंने 39 गेंदों में 78 रन बनाने वाले टीम के सीनियर बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की तारीफ करते हुए कहा, ‘रायुडू शानदार बैटिंग कर रहे थे. लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अगर हम उन्हें 175 तक रोक देते तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता.’
उन्होंने कहा, ‘हम पहले 6 ओवर में अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. यहीं हम कमजोर दिख रहे हैं और उम्मीद करता हूं मजबूती से वापसी करेंगे.’ बता दें वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके के कप्तान जडेजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.
पंजाब की ओर से शिखर धवन के नाबाद 88 रनों के अलावा भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 42 रन की अहम पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की अहम साझेदारी की. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 7 गेंदों में 19 रन ठोककर अपनी टीम को 170 के पार पहुंचा दिया.
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 40 रन तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. बाद में अंबाती रायुडू ने टीम को जीत की ले जाने की शानदार कोशिश की. लेकिन कगिसो रबाडा ने उन्हें बोल्ड कर पंजाब को मैच में वापसी का मौका दे दिया और अंत में उसने यह मैच 11 रन से अपने नाम कर दिया. अब चेन्नई का अगला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होना है. यह मुकाबला पुणे में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें