
KL Rahul में पावर-हिटिंग की कला नेचुरल है, भारत के इस दिग्गज को भायी LSG के कप्तान की तकनीक
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

आईपीएल (IPL 2022) में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे केएल राहुल (KL Rahul) अबतक दो शतक जड़ चुके हैं. भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान राहुल के इस प्रदर्शन से दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खासे प्रभावित हैं. उनका मानना है कि केएल राहुल ने खुद को साबित किया है. उसने यह बताया कि तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज को हर वक्त नए शॉट इजात करने की जरूरत नहीं होती है. राहुल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. जोस बटलर के नाम ऑरेंज कैप है. जबकि राहुल के नाम आठ मैचों में 368 रन हैं.
Also Read:
- Celebs Spotted: केएल राहुल के घर लौटते ही अथिया में दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी से चमकने लगा राहुल का चेहरा
- Gavaskar on 'Nattu Nattu': सुनील गावस्कर ने 'नाटू-नाटू' गाने पर डांस से लूटी महफिल, शास्त्री-हेडन भी खूब ठिरके
- IND vs AUS- भारत के लिए मिडल ऑर्डर में गेम चेंजर साबित होंगे हार्दिक पांड्या: सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कहा, ‘‘केल शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उनकी बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटी नहीं है. वह जो भी शॉट खेलते हैं वह क्रिकेट का नेचुरल शॉट है.’’
‘‘ केएल राहुल ने अपने इस कौशल से यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नये शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास शॉट हैं, तो उसका सही चयन करें और उनके सभी शॉट के चयन बेहतरीन रहे हैं.’’
कार्यक्रम का हिस्सा केविन पीटरसन नेइस दौरान कहा, ‘‘राहुल के तरकश में हर तरह के शॉट हैं. वह गेंद को मैदान में किसी भी दिशा में मार सकता है. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे आप टेलीविजन पर कभी भी बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें