
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2022, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल के 15वें सीजन का तीसरा मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इतिहास रच दिया है. पंजाब की टीम 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने वाली टीम बन चुकी है.
यह चौथा मौका था, जब पंजाब ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया. इसी का साथ उसने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने तीन बार 200 से ज्यादा रन के टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए. सलामी जोड़ी ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) और अनुज रावत के बीच पहले के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. अनुज 21 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े. डुप्लेसी ने 57 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 88 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 29 बॉल में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने 1-1 शिकार किया.
इसके जवाब में पंजाब ने 1 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली. पंजाब को मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के रूप में सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए.
उनके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43-43 रन की पारी खेली. टीम ने 156 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शाहरुख खान (24) ने ओडेन स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. स्मिथ ने महज 8 गेंदों में नाबाद25 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें