
IPL 2022, PBKS vs RCB: T20 फॉर्मेट में Virat Kohli का नया कारनामा, इस मामले में David Warner को छोड़ दिया पीछे
IPL 2022, PBKS vs RCB: आईपीएल-2022 के अपने पहले मैच में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

Indian Premier League 2022, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल-2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में खेले गए मुकाबले में भले ही आरसीबी को शिकस्त मिली, लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर सभी का मनोरंजन किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए.
Also Read:
विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ा
इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में पहुंच चुके हैं. कोहली ने अब तक 327 मैचों में अब तक 10,314 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 313 मैचों में कुल 10,308 रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 14562
शोएब मलिक – 11698
किरोन पोलार्ड – 11430
एरोन फिंच – 10444
विराट कोहली – 10314
डेविड वॉर्नर – 10308
शीर्ष पर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल
इस मामले में क्रिस गेल (Chris Gayle) टॉप पर मौजद हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 14362 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में गेल का सर्वोच्च स्कोर 175* रहा है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) 11698 रन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: किरोन पोलार्ड (11430 रन) एरोन फिंच (10444 रन) का नाम है.
विशाल स्कोर के बावजूद आरसीबी की हार
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 88 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली (41) के अलावा दिनेश कार्तिक ने 32 रन बनाए.
इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवरों में जीत हासिल कर ली. टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 रन बनाए. उनके अलावा शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43-43 रन की पारी खेली. बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें