Top Recommended Stories

Arshdeep Singh की बॉलिंग पर फिदा हुए रवि शास्त्री, बोले- जल्दी मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा- कोई खिलाड़ी जो इतना युवा है और दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह देखना शानदार है. वह जल्दी ही भारत के लिए खेलेंगे.

Published: April 27, 2022 6:37 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Arshdeep Singh की बॉलिंग पर फिदा हुए रवि शास्त्री, बोले- जल्दी मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री
अर्शदीप सिंह @IPL-BCCI

आईपीएल में इन दिनों पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे युवा लेफ्टआर्म पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपनी धारदार बॉलिंग के चलते खूब सुर्खियों में हैं. सोमवार को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ स्लॉग ओवर में बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई. वह लगातार अपनी बॉलिंग से प्रभावित कर रहे हैं और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी इससे अछूते नहीं हैं. शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले तीन सत्रों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं.

Also Read:

अर्शदीप ने 2019 में आईपीएल में पदार्पण किया था तथा वह पिछले चार सत्र से पंजाब किंग्स के अहम अंग हैं. फ्रैंचाइजी ने नीलामी से पहले जिन दो खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा था, उनमें अर्शदीप भी शामिल थे.

इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने नई गेंद से अपने खेल में सुधार किया, जबकि इस सत्र में वह ‘डेथ ओवरों’ में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. शास्त्री ने कहा, ‘कोई खिलाड़ी जो इतना युवा है और दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह देखना शानदार है. वह दबाव में भी शांतचित बने रहता है और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘इससे ​​पता चलता है कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है.’ आईपीएल में जिन अन्य खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है उनमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) भी शामिल हैं. ब्रायन लारा ने मलिक की तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स से की.

लारा ने कहा, ‘उमरान मलिक मुझे फिदेल एडवर्ड्स की याद दिलाते हैं, जब उन्होंने शुरुआत की थी तो बहुत तेज गेंदबाजी करते थे. मुझे लगता है कि वह (मलिक) जानते हैं कि इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना सकते हैं. मुझे लगता है कि वह जरूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलेंगे.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 6:37 PM IST