Top Recommended Stories

IPL 2022: Ravindra Jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी, MS Dhoni फिर बने कप्तान

इस सीजन की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने भविष्य की ओर देखते हुए रवीद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी. लेकिन जडेजा ने टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद बीच में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.

Updated: April 30, 2022 7:54 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: Ravindra Jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी, MS Dhoni फिर बने कप्तान
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा @IPL-BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और उन्होंने एक बार फिर टीम के स्टार कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से यह जिम्मेदारी फिर से संभालने का आग्रह किया है. जडेजा को इस सीजन की शुरुआत से पहले येलो आर्मी सीएसके की कमान खुद एमएस धोनी ने ही सौंपी थी. लेकिन इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई का अभी तक का सफर खराब रहा, जिसके बाद जड्डू ने कप्तानी से हटने का फैसला ले लिया.

Also Read:

इस सीजन अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी सीएसके की टीम सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है. उसके सिर्फ 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. वह सिर्फ मुंबई इंडियन्स (MI) से ऊपर है, जो अब तक अपनी पहली जीत तलाश रही है. जड़ेजा ने कप्तानी छोड़ने का यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि वह अपने खेल पर और फोकस और ध्यान लगा सकें.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि खुद को कप्तानी की जिम्मेदारी से अलग करने वाले धोनी ने टीम के हितों और जडेजा को खेल पर ध्यान देने के मकसद से एक बार फिर से कमान संभालने को हामी भर दी है और अब बाकी बचे मैचों में वह ही चेन्नई की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

बता दें चेन्नई रविवार को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. चेन्नई की टीम भले अभी दबाव में हो लेकिन अभी भी उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बची हैं और अब जब उसके करिश्माई कप्तान धोनी ने टीम की कमान फिर से संभाल ली है तो फैन्स को उनसे इस करिश्मे की एक बार फिर आस होगी.

धोनी अपनी इस टीम को पहले ही चार बार चैंपियन बना चुके हैं. वह मुंबई इंडियन्स के बाद इस लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 7:52 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 7:54 PM IST