Top Recommended Stories

मेरी टीम में कोई जूनियर-सीनियर नहीं, Hardik Pandya ने आठवीं जीत पर दिया बयान

हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात दी. राहुल तेवतिया-डेविड मिलर मैच के हीरो बने.

Updated: April 30, 2022 11:36 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Hardik Pandya, Hardik Pandya news, Hardik Pandya age, Hardik Pandya updates, Hardik Pandya records, Hardik Pandya GT, Hardik Pandya captain, Hardik Pandya IPL, LSG vs GT, LSG vs GT Highlights, LSG vs GT as it happened, LSG vs GT scorecard, LSG vs GT result, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans highlights, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans as it happened, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans scorecard, IPL 2022 Playoffs, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans IPL 2022 Points Table, IPL 2022 News, Cricket News
Hardik Pandya, IPL 2022, GT vs MI @ Twitter

आईपीएल (IPL 2022) के अपने नौवें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs GT) को मात दी. हार्दिक पांड्या भले ही स्‍वयं बल्‍ले से रन बनाने में फ्लॉप रहे लेकिन इसके बावजूद टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह गुजरात की आठवीं जीत है. उनका प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्‍का हो गया है. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हार्दिक ने साफ किया कि उनकी टीम में कोई छोटा बड़ा नहीं है. सभी मिल जुल कर एक संगठन के रूप में आगे बढ़ रहे हैं.

Also Read:

हार्दिक पांड्या मौजूदा वक्‍त में भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्‍होंने आखिरी बार बीते साल टी20 विश्‍व कप में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था. इसके बाद से ही खराब फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. अब इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक दोबारा रोहित  शर्मा की टीम में वापसी की योजना बना रहे हैं.

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘ एक व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ अपना विकास नहीं करना चाहता हूं.  मुझे अपनी टीम के साथियों या अपने आसपास के लोगों के साथ आगे बढ़ना पसंद है. यही हमारी सफलता का कारण भी है. जाहिर है, मैं कप्तान हो सकता हूं, लेकिन हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में हर कोई एक ही रास्ते पर है, सब का एक ही लक्ष्य है. टीम में सभी खिलाड़ियों को लगता है कि वह कप्तान की तरह ही अहम है.’’

इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हां जाहिर है, मैं नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे आस पास शानदार लोगों का समूह है. जिस तरह से परिणाम हमारे पक्ष में रहे है , मैं उससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता हूं.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें