
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2022, RCB vs KKR Score 2022 Highlights: आईपीएल-2022 में 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया. इस ‘लो-स्कोरिंग’ मैच में आरसीबी ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने फाफ डुप्लेसी की टीम को जीत के लिए महज 129 रन का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में आरसीबी ने 4 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया. केकेआर ने सीजन का अपना पहला मैच जीता है, जबकि फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) की अगुवाई में आरसीबी पहला ही मैच गंवा बैठी थी, जिसके बाद टीम ने शानदार कमबैक किया है.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर 18.5 ओवर में महज 128 रन पर सिमट गई. टीम शुरुआत बेहद खराब रही. कोलकाता को 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (10) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी. कोलकाता को 99 के स्कोर तक 8 झटके लग चुके थे. इस बीच आंद्रे रसेल 18 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैम बिलिंग्स ने 14 रन की पारी खेली.
निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे उमेश यादव ने 18 और वरुण चक्रवर्ती ने 10 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि आकाश दीप को 3 और हर्षल पटेल को 2 सफलता हाथ लगी. इनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाया.
इसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में जीत हासिल की. बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब हुई. टीम को तीसरी ही गेंद पर अनुज रावत के रूप में पहला झटका लगा. रावत अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद लगातार गेंदों पर आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी (5) और विराट कोहली (12) का विकेट गंवा दिया.
हालांकि यहां से डेविड विली (18) ने शेरफन रदरफोर्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. मगर 101 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरते ही टीम फिर लड़खड़ा गई. रदरफोर्ड 40 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से मैच काफी रोमांचक हो गया था. मगर दिनेश कार्तिक (7 गेंदों में 14 रन) और हर्षल पटेल (6 बॉल में 10 रन) ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को सीजन की पहली जीत दिला दी. केकेआर की ओर से टिम साउदी ने 3 शिकार किए, जबकि उमेश यादव को 2 विकेट हाथ लगे.
That's that from Match 6 of #TATAIPL.
A nail-biter and @RCBTweets win by 3 wickets.
Scorecard – https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/2PzouDTzsN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: आरसीबी ने 19.2 ओवर में जीत हासिल की. कार्तिक के चौके के साथ टीम ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: आरसीबी ने 17.5 ओवर में अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. टीम को 13 गेंदों में 18 रन की दरकार है.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: आरसीबी को 45 गेंदों में जीत के लिए 45 रन की दरकार है. रदरफोर्ड 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: आरसीबी ने 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं. यहां से टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 70 रन की दरकार है.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: केकेआर ने मैच में वापसी कर ली है. आरसीबी ने 3 ओवर में तीन विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. फिलहाल रदरफोर्ड और डेविड विली क्रीज पर मौजूद हैं. RCB 22/3 (3)
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: उमेश यादव ने पहले ही ओवर में आरसीबी को झटका दिया. अनुज रावत बगैर खाता खोले आउट. विराट कोहली उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए और लगातार दो गेंदों पर चौके जड़े. RCB 10/1 (1)
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स 18.5 ओवर में महज 128 रन पर ऑलआउट हो गई. वानिंदु हसरंगा ने 4, जबकि आकाश दीप ने 3 विकेट अपने नाम किए.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: कोलकाता की टीम ने 16 ओवरों की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. फिलहाल उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती क्रीज पर मौजूद हैं.
LIVE IPL 2022, RCB vs KKR: केकेआर को 100 रन से पहले ही आठवां झटका लगा. आंद्रे रसेल को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. आरसीबी ने मैच में अपना दबदबा बना रखा है. KKR 99/8 (13.5)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें