कभी बजता था क्रिकेट जगत में डंका, आज Glenn Maxwell के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2022, RCB vs RR: क्रिकेट जगत में कभी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते थे, लेकिन अब उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Published: April 27, 2022 10:30 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. (PC- Twitter)

Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके. पुणे में 26 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गोल्डन डक पर आउट हुए, जिसके साथ उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Also Read:

ग्लैन मैक्सवेल सबसे ज्यादा बार आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. मैक्सवेल 12वीं बार बगैर खाता खोले इस लीग में पवेलियन लौटे हैं. इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को पछाड़ दिया है. राशिद अब तक 11 बार इस तरह आउट हो चुके हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी:

12 – ग्लेन मैक्सवेल

11 – राशिद खान

10 – सुनील नरेन

रियान पराग की शानदार पारी, राजस्थान ने बनाए 144 रन

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. टीम के लिए रियान पराग ने सर्वाधिक रन बनाए. रियान ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली, जिसमें 7 बाउंड्री भी शामिल रही. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट मिले.

आरसीबी 115 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी न 23, जबकि वानिंदु हसरंगा ने 18 रन बनाए. उनके अलावा शाहबाज अहमद ने 17 रन की पारी खेली. राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन को 4 विकेट हाथ लगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट झटके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 10:30 AM IST