Top Recommended Stories

IPL 2022- RCB vs RR: मैच के दौरान मैदान पर भिड़े रियान पराग और हर्षल पटेल, तीसरे खिलाड़ी ने किया बीच बचाव

राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म होते ही हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच तीखी बहस हो गई. दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक-दूसरे पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे.

Published: April 26, 2022 10:51 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022- RCB vs RR: मैच के दौरान मैदान पर भिड़े रियान पराग और हर्षल पटेल, तीसरे खिलाड़ी ने किया बीच बचाव
रियान पराग vs हर्षल पटेल @IPL-BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जारी मैच का मजा उस वक्त कुछ किरकिरा हो गया, जब रॉयल्स की पारी की आखिरी गेंद के बाद रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Prag) और RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आपस में भिड़ गए. RCB की ओर पारी का आखिरी ओवर स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने फेंका था, जिसमें रियान पराग ने 2 छ्क्के और एक चौका जड़कर इस ओवर से कुल 18 रन बटोर लिए.

Also Read:

यह बात शायद हर्षल को नगावर गुजरी और उन्होंने पारी खत्म कर डग आउट की ओर लौट रहे रियान पराग को पीछे से आवाज देकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद रियान पराग भी उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए उनकी ओर चल पड़े. दोनों खिलाड़ियों के इससे पहले इसी ओवर में भी बहस हुई थी, जब रियान ने उन्हें डीप मिडविकेट की ओर चौका जड़ा था.

इसके बाद जब पारी खत्म हो गई तो मैदान से जाते समय दोनों खिलाड़ियों के बीच फिर तीखी नोंक झोंक हो गई. हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक खिलाड़ी डगआउट से मैदान की ओर पराग के पास आ चुका था और उसने दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी को रोकने की कोशिश की.

इस बीच आईपीएल का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने अपना यह प्रसारण कट कर दिया और पारी खत्म होने के बाद कमर्शियल ब्रेक ले लिया. इस मैच में पराग की पारी की बात की जाए तो उन्होंने दबाव में घिरी अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया.

वह 10वें ओवर में ही कप्तान संजू सैमसन (27) के आउट होने के बाद ही क्रीज पर आ गए थे. लेकिन उन्होंने परिस्थितियों को भांपते हुए अंत तक डटने का काम किया और 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए, जिसकी बदौलत रॉयल्स की टीम ने बैंगलोर के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 10:51 PM IST