Top Recommended Stories

रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में बने नंबर-1 भारतीय गेंदबाज

IPL 2022, RCB vs RR: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट झटके. इसी के साथ अश्विन टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

Published: April 27, 2022 10:05 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन टी20 क्रिकेट में 271 विकेट ले चुके हैं. (PC- Twitter)

Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 26 अप्रैल को पुणे में खेले गए सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से शिकस्त दी. राजस्थान की जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट भी लिए. खास बात ये रही कि अश्विन ने गेंदबाजी में जितने रन दिए, ठीक उतने ही रन उन्होंने बल्ले से भी बनाए.

Also Read:

रविचंद्रन अश्विन इन तीन विकेटों के साथ भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झकटने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. अश्विन ने अब तक इस फॉर्मेट में 271 शिकार किए हैं. उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला (Piyush Chawla) को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 270 विकेट दर्ज हैं, जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 265 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय:

271 विकेट – आर अश्विन

270 विकेट – पीयूष चावला

265 विकेट – युजवेंद्र चहल

रियान पराग ने खेली नाबाद पारी, राजस्थान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/8 का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए रियान पराग ने 31 गेंदो में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 27 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 शिकार किए.

आरसीबी महज 115 रन पर ऑलआउट

आरसीबी इसके जवाब में 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, जबकि शाहबाज अहमद ने 17 और हसरंगा ने 18 रन की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.