Top Recommended Stories

IPL 2022 Retention: Mumbai Indians ने कप्तान Rohit Sharma समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL के 15वें सीजन में भी Mumbai Indians की टीम अपने कॉम्बिनेशन से ज्यादा छेड़छाड़ के मूड में नहीं है. वह अपनी अजमाई हुई ताकत के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है.

Published: November 30, 2021 9:45 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022 Retention: Mumbai Indians ने कप्तान Rohit Sharma समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुंबई इंडियन्स @BCCI-IPL

IPL 2022 Mumbai Indians Retention List: आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियन्स (MI) ने एक बार फिर नए सीजन के लिए अपनी ताल ठोक दी है. पांच की बार चैंपियन मुंबई एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आगे बढ़ेगी. इस बार मैगा ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. मुंबई एक बार फिर अपनी टीम के समीकरणों से ज्यादा छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं दिख रही है. ऐसे में उसने नियमों के मुताबिक अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा अपने स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अपनी टीम में रिटेन किया है. इसके अलावा उम्मीद है कि वह आईपीएल की आगामी नीलामी में अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन रखने की कोशिश करेगी.

You may like to read

इस बार पंड्या ब्रदर्स में से किसी को रिटेन नहीं किया गया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन उम्मीद के मुताबिक सही नहीं रहा था. इसके अलावा हार्दिक लंबे समय से गेंदबाजी से भी दूर हैं. ऐसे में मुंबई की टीम ने उन्हें रिटेन करने से फिलहाल परहेज किया है. इसके अलावा उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं हैं. लेकिन उम्मीद है कि मुंबई मैगा ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों पर फिर से दाव लगाएगी.

अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मतलब है कि मुंबई के पर्स में अब नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपये की रकम से 42 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च हो गई है. और अपनी बाकी की टीम तैयार करने के लिए अब उसके पास 48 करोड़ रुपये बाकी है. इन 48 करोड़ रुपये में मुंबई पांड्या ब्रदर्स के अलावा ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने पर जोर लगाएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.