
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IPL 2022- RR vs MI- Match Report And Highlights: आईपीएल के इस सीजन में अब तक अपनी पहली जीत के लिए तरस रही मुंबई इंडियन्स (MI) को आखिरकार सीजन की पहली जीत मिल ही गई. शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकैडमी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई ने (Suryakumar Yadav) सूर्यकुमार यादव (51) की फिफ्टी और तिलक वर्मा (35) रनों के अलावा टिम डेविड की 9 गेंदों में 20 रन की तेज तर्रार पारी के दम पर 5 विकेट से यह पहली जीत दर्ज की. रॉयल्स ने मुंबई को यहां जीत के लिए 159 रन की चुनौती दी थी. मुंबई की टीम ने आज यहां जीत दर्ज कर अपने कप्तान रोहित शर्मा को उनके 35वें जन्मदिन की शानदार सौगात दी है.
मुंबई ने आज यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. रॉयल्स ने यहां अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की 67 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा संजू सैमसन (16), डेरेल मिशेल (17) और देवदत्त पडीक्कल (15) जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद सस्ते में आउट हुए. अश्विन ने अंत में 9 गेंदों पर 21 रन की ठोककर रॉयल्स की पारी को 150 के पार पहुंचाया. मुंबई के लिए रितिक शौकीन (2/47) और रिले मेरेडिथ (2/24) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा कुमार कार्तिकेय और डेनियल सैम्स ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
रॉयल्स के बल्लेबाज आज जोस बटलर के साथ टिक नहीं सके औक एक छोर से वह लगातार विकेट गंवाते रहे. 126 के कुल स्कोर पर रितिक शौकीन ने जब उन्हें अपना शिकार बनाया तो रॉयल्स यहां से मुश्किल में घिर गई.
159 रन के जवाब में उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा (2) सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद लगातार फॉर्म तलाश रहे ईशान किशन (26) रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. यहां से सूर्यकुमार यादव (51) ने तिलक वर्मा (35) के साथ मिलकर पारी को संभाला और मुंबई के लिए जीत की नींव रखी.
हालांकि 122 के कुल स्कोर पर दोनों बल्लेबाज युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए. यहां से रॉयल्स को वापसी का मौका मिल गया. लेकिन अंत में टिम डेविड ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर मुंबई को जीत के करीब ला दिया. अंतिम ओवर में कुलदीप सेन की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई के नाम सीजन की पहली जीत दर्ज करा दी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें