Top Recommended Stories

IPL 2022: 26 मार्च से KKR के अभियान की शुरुआत, कोच Brendon McCullum बोले- सुपरस्टार बनने की ओर Shreyas Iyer

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम के मुताबिक नए कप्तान श्रेयस अय्यर सुपरस्टार बनने की राह पर हैं.

Published: March 26, 2022 9:53 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में दिल्ली को आईपीएल-2020 के फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. (PC- KKR)

Indian Premier League 2022: आईपीएल-2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. केकेआर ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में खिताब जीते हैं, जिसके बाद टाइटल जीतने का इंतजार काफी लंबा होते जा रहा है. इस टीम फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान चुना है, जिनसे खुद कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को खासा उम्मीदें हैं.

Also Read:

श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को साल 2020 में फाइनल तक ले गए थे. इस सीजन केकेआर ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है. ब्रैंडन मैकुलम के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के भीतर टीम का ‘दशक का खिलाड़ी’ बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने कहा ,‘‘वह केकेआर के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. हमें कहीं से शुरुआत करनी है और वह कल है. दुनिया भर में उसका काफी सम्मान है और अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है. उसके भीतर खेल का सुपरस्टार बनने के गुण है और मुझे उसके साथ काम करने का बेताबी से इंतजार है.’’

न्यूजीलैंड के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि वह काफी रोमांचित हैं कि अय्यर भी आक्रामक मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों की खेल को लेकर मानसिकता एक सी है. हम सभी मिलकर यह सफर तय करेंगे और सिर्फ नतीजे ही नहीं बल्कि निवेश पर फोकस होगा.’’

Kolkata Knight Riders Full Squad for IPL 2022:

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.