Top Recommended Stories

SRH vs RR: राजस्‍थान के फिल्डिंग कोच ने युजवेंद्र चहल को किया बुरी तरह ट्रोल, बोले- यूजी भाई सेक्सी...

युुजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट हॉल अपने नाम किया। राजस्‍थान की जीत में युजी ने अहम भूमिका निभाई

Updated: March 30, 2022 7:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal news, Yuzvendra Chahal age, Yuzvendra Chahal updates, Yuzvendra Chahal wickets, Yuzvendra Chahal ipl, Yuzvendra Chahal rr, Yuzvendra Chahal records, Yuzvendra Chahal bowling, IPL 2022, IPL 2022 News, IPL 2022 Schedule, IPL 2022 Squads, IPL 2022 Points Table, Rajasthan Royals, RR Team News, Cricket News
Yuzvendra Chahal, IPL 2022 @ Twitter

आईपीएल (IPL 2022, SRH vs RR) के अपने मुकाबले में मंगलवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 61 रन से एक तरफा जीत दर्ज की. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन मैच में शानदार रहा. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 22 रन दिए और तीन विकेट भी निकाले. राजस्‍थान ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्‍मीद है कि वो खिताब के सूखे को इस सीजन में खत्‍म करेंगे. मैच के बाद का एक वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें टीम के ही फिल्डिंग कोच दिनेश निशांत याज्ञनिक ड्रेसिंग रूम में लौट रहे चहल से मजे ले रहे हैं.

Also Read:

राजस्‍थान रॉयल्‍स फ्रेंचाइजी की तरफ से ही यह वीडियो फैन्‍स के साथ शेयर किया गया. वीडियो में निशांत याज्ञनिक चहल से कह राहे हैं, “10 रुपये की पेप्‍सी यूजी भाई सेक्‍सी.” फ्रेंचाइजी ने कैप्‍शन में लिखा, “यह नारा पुणे के स्‍टैंड्स से लेकर अब ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया है.”

राजस्‍थान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन ठोक दिए. हैदराबाद की तरफ से एडेन मार्करन ने 41 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने भी 14 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए लेकिन फिर भी उनकी टीम को करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्‍थान ने मौके का फायदा उठाया. जोस बटलर ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए. यशस्‍वी जायसवाल ने भी 20 रन की छोटी पारी खेली. नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए कप्‍तान संजू सैमसन ने 203 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए तीन चौके और पांच छक्‍के जड़ दिए. हैदराबाद के अब्‍दुल समद ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.