Top Recommended Stories

IPL 2022, SRH vs RR: 13 साल लंबे इंतजार को खत्म करने उतरेगी Rajasthan Royals, टीम के पास पर्याप्त विकल्प

IPL 2022, SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में अपना पहला खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद से टीम को पिछले 13 सालों में सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.

Published: March 28, 2022 2:34 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Sanju Samson
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2022 में उतरेगी. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 29 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. राजस्थान ने साल 2008 में अपना एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था, जिसके बाद उसे 13 सीजन खाली हाथ लौटना पड़ा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के मुताबिक इस बार उनके पास एक मजबूत टीम है, जिसमें खेल के हर विभाग में भरपूर विकल्प मौजूद हैं.

Also Read:

राजस्थान रॉयल्स को 13 साल से खिताब का इंतजार

संजू सैमसन राजस्थान के खिताबी जीत के 13 साल लंबे इंतजार को खत्म करने की उम्मीद कर रहे हैं. इस सीजन राजस्थान ने संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर (Jos Buttler), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है.

सैमसन ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान जल्द से जल्द आपसी तालमेल स्थापित करना है. इस बार हमारे पास एक अलग टीम है. टीम में कुछ नये सदस्य हैं, इसलिए आपसी सामंजस्य बिठाना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है. पिछले दो तीन सत्र से हमने निश्चित रूप से सीख ली है. हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और उस पर अमल किया और हमें नीलामी में एक बहुत अच्छी टीम मिली.’’

सैमसन ने कहा कि रॉयल्स के पास लगभग दो माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिये पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में काफी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है. हमें सभी खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है. लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं.’’

लसिथ मलिंगा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच का पद संभाला और सैमसन ने कहा कि वह उनके लिये काम आसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि हमारे साथ लसिथ और कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) जैसे दिग्गज हैं जिन्हें खेलते देखकर हम बड़े हुए हैं. वे हम जैसे युवाओं को अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने में मदद कर रहे हैं.’’

Rajasthan Royals Full Squad for IPL 2022:

यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, रॉसी वेन डैर डुसैन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरॉन हेटमायर, संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, अनुनय सिंह, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, नाथन कुल्टर नाइल, नवदीप सैनी, कुलदीन सेन, ओबेद मैक्कॉय, तेजस बरोका, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.