
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल (IPL 2022) के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) पर 61 रन से बड़ी जीत दर्ज की. संजू सैमसन (Sanju Samson) की 27 गेंदों पर 55 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन ठोक दिए. हैदराबाद की तरफ से एडेन मार्करन ने 41 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने भी 14 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए लेकिन फिर भी उनकी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने मौके का फायदा उठाया. जोस बटलर ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने भी 20 रन की छोटी पारी खेली. नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान संजू सैमसन ने 203 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए तीन चौके और पांच छक्के जड़ दिए. हैदराबाद के अब्दुल समद ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले.
देवदत्त पडिक्कल ने टीम के लिए 29 गेंदों पर 41 रनों का अहम योगदान दिया. शिमरोन हेटमायर ने अंत में 13 गेंदों पर 32 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद पर शुरू से ही विशाल लक्ष्य का दबाव था. टीम ने महज नौ रन पर ही केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन का विकेट गंवा दिया था. 37 रन पर आधी टीम डगआउट लौट चुकी थी. अंत में एडेन मार्करम और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट निकाले जबकि ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें