Top Recommended Stories

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू मैच में Yuzvendra Chahal ने हासिल की यह उपलब्धि, पत्नी Dhanashree Verma ने भी मनाया जश्न

युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली बार मैदान पर उतरे थे और पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर उन्होंने अपना 250वां टी20 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी मैच का लुत्फ लेते दिखाई दीं.

Published: March 30, 2022 11:03 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू मैच में Yuzvendra Chahal ने हासिल की यह उपलब्धि, पत्नी Dhanashree Verma ने भी मनाया जश्न
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल @rajasthanroyalsTwitter

IPL 2022 Yuzvendra Chahal’s Wife Dhanashree Verma Enjoy His Wickets: राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल के 15वें सीजन में जीत से शुरुआत की है. उसके लिए सीजन के पहले मैच में सब कुछ सही घटा और उसकी हर रणनीति कारगर साबित हुई. इस बीच आईपीएल में पहली बार राजस्थान के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपना कमाल दिखाया. उन्होंने पहले ही मैच में कुल 3 शिकार अपने नाम किए, जिसकी बदौलत रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. चहल ने इस मैच में अपने टी20 करियर का 250वां विकेट लेने की भी उपलब्धि हासिल की.

Also Read:

इस दौरान उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी मौजूद थीं, जो मैच में चहल के हर विकेट पर झूम रही थीं. इस मैच में युवा चहल ने अपनी फिरकी में सनराइजर्स के तीन बल्लेबाजों को फंसाया और इस दौरान जैसे ही उन्होंने पारी के 16वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड को बोल्ड किया, तो यह उनके टी20 करियर का 250वां विकेट साबित हुआ.

यहां क्लिक कर देखें- राजस्थान रॉयल्स को चीयर करते धनश्री वर्मा का यह वीडियो

इस दौरान स्टेडियम के स्टैंड में चहल की पत्नी धनश्री भी मैच का खास आकर्षण दिखीं. वह अपने पति और उनकी टीम को सपॉर्ट करने के लिए स्टाइलिश सफेद पेंट के साथ खासतौर से पिंक टॉप पहनकर स्टेडियम में पहुंची थीं. इस दौरान वह मैच में सेल्फी लेती भी दिखाई दीं और चहल के विकेट पर खूब झूमती हुई भी नजर आईं. आईपीएल ने चहल के विकेट का एक वीडियो अपनी वेबसाइट iplt20.com पर पोस्ट किया है.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर धनश्री के मैच एन्जॉय करते कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक तस्वीर में वह जीत का पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में वह अपने मोबाइल से मैच का एक वीडियो शूट कर रही हैं.

बता दें 250 टी20 विकेट अपने नाम करने वाले चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक 68 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. धनश्री और चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे प्रतिष्ठत जोड़ों में से एक हैं.

ये दोनों जब भी क्रिकेट से ब्रेक पर होते हैं तो फैन्स के साथ खूब मजेदार तस्वीरें और वीडियो अकसर शेयर करते दिखाई देते हैं. इससे पहले जब चहल आईपीएल में बीते कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे, तब धनश्री इस टीम को चीयर करते हुए खूब दिखती थीं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें