
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने में महज एक महीने का वक्त बचा है. 26 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इस सीजन आठ नहीं बल्कि कुल 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेंगी. इस बार मैचों का आयोजन भी नए फॉर्मेट में होने जा रहा है. आईपीएल 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स (IPL 2022 Star Sports Promo) के प्रोमो की एक छलक जारी की गई है. इस बार भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही टीजर में नजर आ रहे हैं. थाला के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस प्रोमो में बड़ी मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में लाउड-स्पीकर है. वो खाकी वर्दी में दिख रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से फैन्स से पूछा गया है कि आपको धोनी का नया लुक कैसा लगा ? इमोजी के माध्यम से कमेंट कर बताएं.
Cue the 🥁🥁🥁, ’cause he is 🔙 in a new avatar!
How did you react to #DhonisNewLook? Let us know with an emoji! pic.twitter.com/Kv6qMr6iz5 — Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2022
माना जा रहा है कि यह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल भी हो सकता है. वो 40 साल के हैं. इस साल 7 जुलाई को वो 41 के हो जाएंगे. ऐसे में चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें शानदार विदाई देना चाहेगी. चेन्नई की टीम इस आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतर रही है.
Stay Tuned#DhonisNewLook #ComingSoon pic.twitter.com/S17D8L7JPD
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2022
इस बार दो नई टीमें आईपीएल का हिस्सा बनी हैं. अहमदाबाद टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंंस इस सीजन के साथ आईपीएल में डेब्यू करने जा रही हैा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें