
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी मुकाबला गंवा दिया. फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बेहतरीन गेंदबाजी से कमजार स्कोर की बावजूद जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन ओबेद मैक्कॉय (Obed McCoy) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कुछ खास नहीं कर सके.
फाइनल मैच में रविचंद्रन अश्विन एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. उन्होंने 3 ओवर फेंके, जिसमें 32 रन दिए, जबकि बल्ले से वह सिर्फ 6 रन ही बना सके. रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी से पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी नाराज हैं. उनके मुताबिक अश्विन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी, तो उन्हें वही फेंकना चाहिए था, लेकिन इसके बदले अश्विन ने कैरम बॉल फेंकी.
वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक पहली पारी के बाद पिच पर रफ पैच बन गया था, जो शुभमन गिल को परेशान कर सकता था. हार्दिक पंड्या को भी इसी तरह से आउट करने की कोशिश की जा सकती थी. सहवाग ने कहा कि अश्विन की मानसिकता अलग है और वो वैरिएशंस के साथ विकेट निकालने की कोशिश करते हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने इस सीजन 17 मैचों में 12 शिकार किए हैं, जबकि बल्ले से वह 191 रन बनाए. अश्विन ने आईपीएल-2022 में एक फिफ्टी भी जड़ी. इस सीजन अश्विन का गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ 3/17 रहा.