Top Recommended Stories

IPL 2022: छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने में भी RCB के छूटे पसीने, आखिरी ओवर में KKR पर मिली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट में आज पहली जीत मिली. वनिन्‍दू हसरंगा और आकाश दीप की शानदार (RCB vs KKR) गेंदबाजी के चलते बैंगलोर ने मैच में बाजी मारी.

Updated: March 30, 2022 11:48 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

IPL 2022: छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने में भी RCB के छूटे पसीने, आखिरी ओवर में KKR पर मिली जीत

आइपीएल (IPL 2022) के छठे मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) पर तीन विकेट से करीबी जीत दर्ज की. महज 129 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे बैंगलोर की हालत भी पतली नजर आई. उन्‍होंने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे मैच अपने नाम किया. बैंगलोर के वनिन्‍दू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सर्वाधिक चार विकेट हॉल अपने नाम किया. आकाश दीप को भी तीन विकेट मिले. वहीं, कोलकाता के  टिम साउदी को तीन और उमेश यादव को दो विकेट मिले.

Also Read:

बैंगलोर की शुरुआत भी खास अच्‍छी नहीं रही. 17 रन पर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने महज 12 रन बनाए. फाफ डु प्‍लेसिस (Faf du Plessis) 5 रन का ही योगदान दे पाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 28 रन बनाए. शाहबाज अहमद ने 27 रनों का योगदान दिया. 111 रन तक पहुंचते-पहुंचते आरसीबी के सात विकेट गिर चुके थे. उन्‍हें जीत के लिए 13 गेंदों पर 18 रन की दरकार थी. दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने टीम की जीत पक्‍की की.

कोलकाता की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. टीम ने 14 रन के स्‍कोर पर वेंकटेश अय्यर 10(14) का विकेट गंवा दिया. जल्‍द ही अजिंक्‍य रहाणे 9(10) भी कैच आउट होकर चलते बने. नंबर-4 पर खेलने आए नीतीश राणा भी 10 रन ही बना पाए. सुनील नरेन के बल्‍ले से 12 रन आए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने महज 14 रन का योगदान दिया. 67 रन पर कोलकाता की आधी टीम डगआउट लौट चुकी थी.

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने केकेआर के लिए सर्वाधिक 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. केकेआर के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 10वें विकेट के लिए उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच बनी. दोनों ने साथ मिलकर 27 रन जोड़े. उमेश ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए जबकि वरुण के बल्‍ले से 16 गेंदों पर 10 रन आए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.