Top Recommended Stories

IPL 2022: विकेट लेकर एक खास अंदाज में सेलीब्रेट करते हैं Wanindu Hasaranga, मैच के बाद बताई इसकी वजह

RCB के वनिंदु हसरंगा इस बार जब भी विकेट झटक रहे थे, तो वह ब्राजील के करिश्माई फुटबॉलर नेमार वाले सेलीब्रेशन से अपने विकेट का जश्न मना रहे थे. मैच के बाद हसरंगा ने इसकी वजह भी बताई.

Published: March 31, 2022 12:15 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: विकेट लेकर एक खास अंदाज में सेलीब्रेट करते हैं Wanindu Hasaranga, मैच के बाद बताई इसकी वजह
वनिंदु हसरंगा @IPL-BCCI

IPL 2022- Wanindu Hasaranga Special Wicket Celebration: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के लिए बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान पर हर चीज सोना हो रही थी. केकेआर के बल्लेबाज लगातार उनकी गेंदों पर चूक रहे थे और अपने विकेट गंवा रहे थे. इस लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 20 रन खर्च कर 4 विकेट भी अपने नाम किए. उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच में उनके खेल के साथ-साथ विकेट मिलने के बाद उनका खास सेलीब्रेशन भी आकर्षण रहा. मैच के बाद श्रीलंका के इस लेग स्पिनर ने इसकी वजह भी बताई.

Also Read:

इस युवा लेग स्पिनर ने कहा कि वह ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर (Neymar) से प्रेरित हैं. हसरंगा ने कहा, ‘मेरे पसंदीदा फुटबॉलर नेमार हैं और वे भी ऐसे ही जश्न मनाते हैं जैसा मैंने मनाया.’

हसरंगा ने मैच के बाद प्रस्तुति समारोह के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं वास्तव में खुश हूं, जब मैं खेलने जाता हूं, तो मैं खुद पर कोई दबाव नहीं लाता, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिली है.’

इस बीच, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हसरंगा के 4/20 के स्पैल की तारीफ की. ‘हसरंगा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, मेरा विकेट लेने के बाद उन्होंने और अच्छी गेंदबाजी की. मैं शुरुआत में उनकी गेंदबाजी को बहुत अच्छे से परख रहा था. हमने फैसला किया था कि हम उन्हें ऑफ स्पिनर के रूप में खेलेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें इस विकेट पर काफी मदद मिली है.’

आईपीएल 2022 के सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया. कोलकाता को सिर्फ 128 रन पर आउट करने के बाद, बैंगलोर ने पावर-प्ले में अपने पहले तीन बल्लेबाजों को खो दिया, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18), शाहबाज अहमद (27), दिनेश कार्तिक (नाबाद 14) और हर्षल पटेल (नाबाद 10) की महत्वपूर्ण पारियों ने चार गेंद शेष रहते आरसीबी को जीता दिया.

(इनपुट: आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें