Top Recommended Stories

जहीर खान को लेकर RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का खुलासा, उन्होंने मुझे...

IPL 2022: हर्षल पटेल ने आईपीएल-2021 में सर्वाधिक विकेट झटके थे. इस सीजन वह 10 शिकार कर चुके हैं. इस तेज गेंदबाज ने जहीर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Updated: April 30, 2022 1:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Harshal Patel
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल. (PC- Twitter)

Indian Premier League 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस सीजन 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हर्षल पटेल ने खुलासा किया है कि विश्व कप-2011 के दौरान जहीर खान (Zaheer Khan) की नकल बॉल और उनके द्वारा फेंकी गई धीमी गेंदों ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया. 31 वर्षीय पटेल आईपीएल 2021 सीजन में 15 मैचों में 32 विकेट के साथ पर्पल कैप विजेता बनकर उभरे थे.

Also Read:

हर्षल पटेल ने धीमी गेंदों को लेकर कहा कि, “मुझे लगता है कि अगर मुझे एक ऐसे व्यक्ति को देखना है जो धीमी गेंदों को सही बनाता है, तो वह 2011 विश्व कप में जहीर खान थे. जिस तरह से उन्होंने लोगों को आउट किया वह देखने लायक था.”

हर्षल पटेल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के एक एपिसोड में खुलासा किया कि, “मैंने 2012 में आरसीबी के साथ शुरुआत की थी, जब जहीर खान टीम में हुआ करते थे. वह हर एक गेंद पर मेरे पास आते थे और मुझे बताते थे कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है.”

हर्षल पटेल ने आगे बताया कि, “मुझे याद है जब हम पुणे में मैच खेल रहे थे और उन्होंने मुझे धीमी गेंद नहीं फेंकने के लिए कहा था. मैंने रॉबिन उथप्पा को एक धीमी गेंद फेंकी और उन्होंने मिड-विकेट पर छक्का लगाया.”

यह पूछे जाने पर कि क्या जहीर को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, तो हर्षल ने कहा, “मैं उनसे खेल के बाद पिछले सीजन में मिला था. उन्होंने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा है, आप चीजों को और कितना बदलना चाहते हैं?”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.