
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी छोड़ने के वक्त को याद किया. रोहित शर्मा को इस फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाने में पोंटिंग ने अहम भूमिका निभाई थी. पोंटिंग का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके कहने पर ही रोहित शर्मा Rohit Sharma) को इस फ्रेंचाइजी का अगला कप्तान नियुक्त किया. पोटिंग इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं. रोहित शर्मा मुंबई की कमान मिलने के बाद इस फ्रेंचाइजी को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब (IPL 2022 Auction) जिता चुके हैं.
आईसीसी की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, “मैंने जब मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था तब टीम मैनेजमेंट ने मुझे अप्रोच किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि आगे किसे फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाना चाहिए. मैं इसे लेकर बेहद स्पष्ट था. केवल एक ही लड़का था जो आगे टीम का नेतृत्व कर सकता था और वो था रोहित शर्मा (Rohit Sharma) . मैंने देखा था कि तरह से रोहित ने टीम में रहते हुए मेहनत की थी.”
रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को भारत का कप्तान बनाए जाने के निर्णय का समर्थन किया. उनका मानना है कि विराट कोहली के बाद रोहित ही वो शख्स है जो टीम का बेहद अच्छे से नेतृत्व कर सकता है. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे की कप्तनी से भी हटा दिया था. रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. इसके बाद विराट और सौरव गांगुली के बीच विवाद सामने आया.
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी कप्तान छोड़ दी. रिकी पोंटिंग विराट द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़े जाने से काफी हैरान हैं. उन्होंने कहा, “विराट टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी उत्सुक है. उसका इस तरह से टेस्ट कप्तानी छोड़ने का निर्णय काफी हैरानी भरा रहा.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें