
IPL Auction 2022: आईपीएल से ऊपर देश, Akeal Hosein बोले- मेरा ध्यान इस पर नहीं
आईपीएल ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को है. इस बीच आईपीएल नीलामी की ओर भी खिलाड़ियों का ध्यान है, लेकिन अकील हुसैन (Akil Hussain) फिलहाल भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज को तवज्जो दे रहे हैं.

IPL Auction 2022: आईपीएल-2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने जा रहा है. वेस्टइंडीज के उभरते ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) के लिए इस सीजन टूर्नामेंट के दरवाजे खुल सकते हैं, जिसका उन्हें अंदाजा है. भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. अब शृंखला में पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज के लिए 9 फरवरी का मैच करो या मरो का है, जिसमें स्पिन ऑलराउंडर अकील धीमी पिच का फायदा उठाकर अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाना चाहते हैं.
Also Read:
- जावेद अख्तर ने लाहौर में कहा, मुंबई हमले के गुनहगार अब भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं, नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे
- Weather News: देश में अगले में कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी, सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रह सकता है तापमान
- यूपीआई भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली, जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी: पीएम मोदी
आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग: अकील हुसैन
अकील ने दूसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, हमें पता है कि आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है. लेकिन मेरा ध्यान इस पर नहीं है. अभी हमारे सामने ये दोनों मुकाबले हैं. ये मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे शृंखला का फैसला होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मैं सही चीजें करूंगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे. मेरे लिए यह इन दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने से जुड़ा है.’’
बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज ने स्वयं को पूर्ण ऑलराउंडर करार दिया जो त्रिनिदाद के अपने साथी खिलाड़ियों पोलार्ड और सुनील नारायण से काफी प्रभावित है.
मैं निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता हूं: अकील हुसैन
अकील ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं 50-50 खिलाड़ी हूं, पूर्ण बल्लेबाज, पूर्ण गेंदबाज. पिछले कुछ वर्षों में मैं सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग), विभिन्न प्रारूपों में खेला हूं. इसके बाद मौका मिलने पर मैं निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता हूं. मैं निश्चित तौर पर स्वयं को पूर्ण ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं. उम्मीद करता हूं कि लोग देख पाएं कि मैं वास्तविक ऑलराउंडर हूं.’’
पिछले साल आईपीएल के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा रहे अकील ने कहा कि नारायण ने टीम के साथ उनके जुड़ने के दौरान काफी मदद की. उन्होंने कहा कि नारायण ने टी20 विश्व कप के दौरान भी उनकी काफी मदद की जब वह मैच की पूर्व संध्या पर परेशान थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें