Top Recommended Stories

IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, टीम मैनेजमेंट के साथ करेंगे नीलामी की प्लानिंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर कैप्टन कूल एमएस धोनी की एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. धोनी अपनी टीम का नया स्वरूप तय करने के मकसद से यहां पहुंचे हैं.

Published: January 28, 2022 8:46 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

MS Dhoni, MS Dhoni news, MS Dhoni age, MS Dhoni updates, MS Dhoni news, MS Dhoni captain, MS Dhoni csk, MS Dhoni ipl, MS Dhoni records, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Auction date, IPL 2022 Auction list of players, IPL 2022 Auction overseas players, IPL 2022 Auction base price, IPL 2022 Auction retained players, IPL 2022 Auction remaining purse, IPL 2022 Auction live streaming, IPL Nilami, IPL Auction, CSK, CSK Remaining purse, CSK Squad, CSK retained Players, 
MS Dhoni at IPL 2022 Auction @ChennaiIPLTwitter

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस बार अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने की प्लानिंग को लेकर गुरुवार को चेन्नई पहुंच गए हैं. करीब 15 दिन बाद 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी. धोनी इसी सिलसिले में चेन्नई पहुंचे हैं वह यहां टीम मैनेजमेंट के साथ बैठकर नीलामी के लिए अपने खिलाड़ियों को टारगेट करेंगे. फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर साझा कर माही के चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी.

Also Read:

इस बार इस ऑक्शन में 10 टीमें होंगी. ऐसे में कई स्टार खिलाड़ियों पर ऊंचा दांव लग सकता है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सुपरकिंग्स (CSK) ने फिलहाल अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन वह टीम का कोर ग्रुप पहले की ही तरह समान रखना चाहेगी. ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह सैम करन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखे.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘हां, वह आज चेन्नई पहुंचे हैं. वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आए हैं. उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है. लेकिन यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी.’

सीएसके ने कप्तान धोनी के अलावा बाकी जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली का नाम भी शामिल है. जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि मोईन अली (Moeen Ali) को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.

बता दें धोनी की टीम ने पिछले सीजन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. इस बार वह अपना खिताब बचाने के मकसद से इस लीग में उतरेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.