
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस बार अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने की प्लानिंग को लेकर गुरुवार को चेन्नई पहुंच गए हैं. करीब 15 दिन बाद 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी. धोनी इसी सिलसिले में चेन्नई पहुंचे हैं वह यहां टीम मैनेजमेंट के साथ बैठकर नीलामी के लिए अपने खिलाड़ियों को टारगेट करेंगे. फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर साझा कर माही के चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी.
इस बार इस ऑक्शन में 10 टीमें होंगी. ऐसे में कई स्टार खिलाड़ियों पर ऊंचा दांव लग सकता है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सुपरकिंग्स (CSK) ने फिलहाल अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन वह टीम का कोर ग्रुप पहले की ही तरह समान रखना चाहेगी. ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह सैम करन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखे.
The 💛 goes 😁, every single time! #ThalaDharisanam #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/IihZJsuDVQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 27, 2022
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘हां, वह आज चेन्नई पहुंचे हैं. वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आए हैं. उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है. लेकिन यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी.’
सीएसके ने कप्तान धोनी के अलावा बाकी जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली का नाम भी शामिल है. जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि मोईन अली (Moeen Ali) को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
बता दें धोनी की टीम ने पिछले सीजन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. इस बार वह अपना खिताब बचाने के मकसद से इस लीग में उतरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें