Top Recommended Stories

IPL Governing Council Meeting: 26 मार्च से होगी आईपीएल-2022 की शुरुआत, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

IPL Governing Council Meeting, इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार 10 टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी. इस सीजन लीग राउंड के 55 मैच मुंबई में खेले जाने हैं.

Updated: February 24, 2022 8:42 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2022
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी. (PC- IPL)

IPL Governing Council Meeting: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में आईपीएल-2022 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस सीजन लीग की शुरुआत 26 मार्च को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है. क्रिकबज के मुताबिक इस सीजन कुल 74 मैच खेले जाने हैं, जिसमें लीग राउंड के 55 मैच मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15), जबकि 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे. लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में आयोजित होंगे, जहां फैंस को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने कहा, “पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में नहीं होगा. 25 से 50 फीसदी फैंस आ सकेंगे.”

Also Read:

नीलामी में 204 खिलाड़ियों पर लगी बोली

आईपीएल-2022 के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों पर कुल 5 अरब 51 करोड़, 70 लाख रुपये की बोली लगी, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी थे. इस नीलामी ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. ईशान को मुंबई ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में फिर से साथ जोड़ा. इसी के साथ ईशान किशन नीलामी इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय बने.

चार टीमों के पास 25 खिलाड़ी

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें 25-25 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी, जबकि लखनऊ जायंट्स के पास सबसे कम 21 खिलाड़ी हैं.

टीम भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी कुल खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स 17 8 25
दिल्ली कैपिटल्स 17 7 24
गुजरात जायंट्स 15 8 23
कोलकाता नाइट राइडर्स 17 8 25
लखनऊ सुपर जायंट्स 14 7 21
मुंबई इंडियंस 17 8 25
पंजाब किंग्स 18 7 25
राजस्थान रॉयल्स 16 8 24
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 8 22
सनराइजर्स हैदराबाद 15 8 23

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 8:30 PM IST

Updated Date: February 24, 2022 8:42 PM IST