Top Recommended Stories

जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई छलांग, रोमांचक हुई ऑरेंज-पर्पल कैप की जंग

IPL Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List: आईपीएल-2022 में अब तक 42 मैच खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइंट्स शीर्ष पायदान पर मौजूद है, जबकि लखनऊ जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है.

Published: April 30, 2022 9:21 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Indian Premier League Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List
Indian Premier League Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List,

Indian Premier League Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ सीजन के 42वें मैच में 20 रन से जीत हासिल की. इसी के साथ लखनऊ ने अंकतालिका में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है. लखनऊ ने अब तक 9 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 9 में से 5 मुकाबले गंवाकर पंजाब सातवें पायदान पर मौजूद है.

Also Read:

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 8 में से 7 मैच जीतकर टॉप स्थान पर मौजूद है, जबकि 8 में से 6 मुकाबले जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) दूसरे पायदान पर बनी हुई है. टॉप-4 टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का नाम भी है, जिसने 8 मैचों में 10 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
गुजरात टाइटंस 8 7 1 0 0 14 +0.371
राजस्थान रॉयल्स 8 6 2 0 0 12 +0.561
लखनऊ सुपर जायंट्स 9 6 3 0 0 10 +0.600
सनराइजर्स हैदराबाद 8 5 3 0 0 10 +0.600
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 5 4 0 0 10 -0.572
दिल्ली कैपिटल्स 8 4 4 0 0 8 +0.695
पंजाब किंग्स 9 4 5 0 0 8 -0.470
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 6 0 0 6 -0.006
चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.538
मुंबई इंडियंस 8 0 8 0 0 0 -1.000

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 9 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. यह टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है, जबकि 8 में से 4 मैच जीत चुकी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने पिछले मैच के बाद छठे पायदान पर पहुंच चुकी है.

रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस देखें, तो जोस बटलर (Jos Buttler) 8 पारियों में 499 रन बनाकर नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 18 विकेट से साथ शीर्ष गेंदबाज हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) उनसे सिर्फ एक ही विकेट पीछे हैं.

आईपीएल-2022 के टॉप-5 बल्लेबाज:

499 रन- जोस बटलर (8 पारियां)

374 रन- केएल राहुल (9 पारियां)

307 रन- शिखर धवन (9 पारियां)

305 रन- हार्दिक पंड्या (7 पारियां)

290 रन- श्रेयस अय्यर (9 पारियां)

290 रन- श्रेयस अय्यर (9 पारियां)

आईपीएल-2022 के टॉप-5 गेंदबाज:

18 विकेट- युजवेंद्र चहल (8 मैच)

17 विकेट- कुलदीप यादव (8 मैच)

15 विकेट- उमरान मलिक (8 मैच)

15 विकेट- टी नटराजन (8 मैच)

14 विकेट- उमेश यादव (9 मैच)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.