Top Recommended Stories

राजस्थान रॉयल्स Points Table में नंबर-1, Purple और Orange Cap की रेस में ये खिलाड़ी आगे

IPL Points Table 2022: सीजन में अब तक कुल 39 मैच खेले जा चुके हैं. राजस्थान 6 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई 8 हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है.

Published: April 27, 2022 9:30 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List.
IPL Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List.

Indian Premier League Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 26 अप्रैल को पुणे में खेले गए सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 29 रन से मात दी. पुणे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ राजस्थान अंकतालिका में शीर्ष पायदान पर पहुंच चुकी है.’

Also Read:

टॉप पर राजस्थान रॉयल्स

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो राजस्थान 8 में से 6 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है. यह टीम नंबर-1 पर है, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 7 में से इतने ही मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट की वजह से यह टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 7 में से 2 मुकाबले गंवाकर तीसरे स्थान पर मौजूद है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 8 में से 5 मैच अपने नाम किए है, जबकि आरसीबी ने 9 मुकाबलों में इतनी ही जीत हासिल की है, लेकिन नेट रनरेट में पीछे होने के चलते यह टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है.

मुंबई सभी 8 मैच गंवाकर 10वें पायदान पर

इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इकलौती ऐसी टीम है, जिसने कोई भी मैच नहीं जीता है. मुंबई शुरुआती 8 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है. वहीं चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 2 जीत के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स 8 6 2 0 0 12 +0.561
गुजरात टाइटंस 7 6 1 0 0 12 +0.396
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.691
लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.334
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 5 4 0 0 10 -0.572
पंजाब किंग्स 8 4 4 0 0 8 -0.419
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 4 0 0 6 +0.715
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0 0 6 +0.080
चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.538
मुंबई इंडियंस 8 0 8 0 0 0 -1.000

Jos Buttler-Yuzvendra Chahal टॉप खिलाड़ी

आईपीएल-2022 में इस वक्त जोस बटलर (Jos Buttler) नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 पारियों में 3 शतक की मदद से 499 रन बनाए हैं, जबकि हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 8 मैचों में 18  विकेट के साथ टॉप पर हैं.

आईपीएल-2022 के टॉप-5 बल्लेबाज:

499 रन- जोस बटलर (8 पारियां)
368 रन- केएल राहुल (8 पारियां)
302 रन- शिखर धवन (8 पारियां)
295 रन- हार्दिक पंड्या (6 पारियां)
278 रन- फाफ डुप्लेसी (9 पारियां)

आईपीएल-2022 के टॉप-5 गेंदबाज:

18 विकेट- युजवेंद्र चहल (8 मैच)
15 विकेट- टी नटराजन (7 मैच)
14- ड्वेन ब्रावो (8 मैच)
13 विकेट- वानिंदु हसरंगा (9 मैच)
13 विकेट- कुलदीप यादव (7 मैच)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 9:30 AM IST