Top Recommended Stories

Jasprit Bumrah पत्‍नी संजना संग मना रहे हैं केपटाउन में छुट्टियां, मयंक अग्रवाल की पत्‍नी बोलीं- तुम्‍हारा कोई हक नहीं बनता...

जसप्रीत बुमराह आगामी वेस्‍टइंडीज के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया का हिस्‍सा नहीं हैं। उन्‍हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। वो इस वक्‍त साउथ अफ्रीका में ही पत्‍नी के साथ मौजूद हैं.

Updated: January 27, 2022 5:36 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Jasprit Bumrah पत्‍नी संजना संग मना रहे हैं केपटाउन में छुट्टियां, मयंक अग्रवाल की पत्‍नी बोलीं- तुम्‍हारा कोई हक नहीं बनता...

भारतीय टीम (Team India) का साउथ अफ्रीका दौरा  खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया स्‍वदेश लौट चुकी है. हालांकि तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी भी अफ्रीकी सरजमीं पर ही बने हुए हैं. वो इस वक्‍त केपटाउन में पत्‍नी सनजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. मिस्‍टर एंड मिसेज बुमराह इस वक्‍त वकेशन मोड पर हैं. ऐसे वक्‍त में जब भारत में काफी कोरोना फैला हुआ है, साउथ अफ्रीका के अच्‍छी जगह घूमने के लिए और क्‍या हो सकती है.

Also Read:

जसप्रीत बुमराह को वेस्‍इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. मतलब साफ है कि बुमराह फिलहाल फरवरी के तीसरे हफ्ते तक टीम इंडिया के लिए अपनी जिम्‍मेदारियों से पूरी तरह से मुक्‍त हैं. पत्‍नी सनजना गणेशन ने गुरुवार को केपटाउन में फुर्सत के पलों से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ शेयर की.

इन तस्‍वीरों में जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्‍नी एक बोट पर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह एंड वाइफ को इस तरह मस्‍ती करता देख मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की पत्‍नी आशिता सूद (Aashita Sood) को काफी जलन भी हो रही है. उन्‍होंने चुटकी लेते हुए बेहद हल्‍के फुलके अंदाज में इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बस करो या, तुम्‍हारा कोई हक नहीं है इतना प्रिटी (सुंदर)लगने का.”

भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह खेलते हैं। ऐसे में चयनकर्ता उनका वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्‍हें विंडीज के खिलाफ होम सीरीज से आराम देने का निर्णय लिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 5:33 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 5:36 PM IST