KL Rahul बने 11 साल के बच्‍चे के लिए फरिश्ता, ट्रांसप्‍लांट के लिए दान दिए 31 लाख

केएल राहुल मौजूदा वक्‍त में भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्‍तान हैं. जैसे ही 11 साल के बच्‍चे वरद के बारे में राहुल को पता चला वो खुद आगे बढ़कर मदद के लिए आ गए.

Updated: February 22, 2022 4:15 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

KL Rahul Varad @ Twitter
Speaking about the donation, Rahul said, “When I came to know about Varad’s condition, my team got in touch with GiveIndia so that we can help him in any way we could. @ Twitter

भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा दिल दिखाते हुए एक 11 साल के बच्‍चे की मदद की. वरद नाम के इस बच्‍चे को जल्‍द से जल्‍द बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी (Bone Marrow Transplant) की जरूरत थी. राहुल को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो उन्‍होंने आगे बढ़कर तत्‍काल प्रभाव से 31 लाख रुपये की मदद की. केएल राहुल ने कहा, “जब मुझे वरद की कंडीशन के बारे में पता चला मेरी टीम ने गिव इंडिया संस्‍थान से संपर्क किया ताकि किसी भी तरह हम बच्‍चे की मदद कर सकें. मैं खुश हूं कि सर्जरी कामयाब रही और वो अब ठीक है.”

Also Read:

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि मैं उम्‍मीद करता हूं कि मेरा योगदान अन्‍य लोगों को भी प्रेरित करेगा और वो जरूरतमंदों की मदद के लिए इसी तर्ज पर आगे आएंगे. बच्‍चे की मां ने भी केएल राहुल का शुक्रिया अदा किया. उन्‍होंने कहा कि हम इस भारतीय क्रिकेटर का एहसान नहीं भूल पाएंगे. “उनकी मदद के बिना हम इतने शॉट नोटिस पर वरद की बोर्न मैरो ट्रांसप्‍लाट सर्जरी नहीं कर पाते.”

केएल राहुल (KL Rahul) को कुछ समय पहले ही भारत की वनडे और टी20 टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्‍हें ना सिर्फ टेस्‍ट में उपकप्‍तान बनाया गया बल्कि एक मैच में विराट कोहली के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्‍व करने का मौका भी मिला. वनडे सीरीज के दौरान अफ्रीका में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में राहुल के पास ही टीम की कमान थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 4:00 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 4:15 PM IST