Top Recommended Stories

Lasith Malinga को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, एक बार फिर जुड़ेंगे टीम के साथ

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज Lasith Malinga को एक बार फिर टीम बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. लसिथ मलिंगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी सलाहकार कोच नियुक्त किए जा सकते हैं.

Published: January 26, 2022 12:44 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Lasith Malinga को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, एक बार फिर जुड़ेंगे टीम के साथ
लसिथ मलिंगा @ICCTwitter

पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. लसिथ मलिंगा को टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच बनाने के अटकलें तेज हो चुकी हैं. खुद क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनके नाम की सिफारिश श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की कार्यकारी समिति से कर दी है. 38 वर्षीय लसिथ मलिंगा ऑस्ट्रेलिया के आगामी टी20 दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम की तैयारियों की देखरेख करेंगे, जहां टीम ने पांच मैच खेलने हैं.

Also Read:

Lasith Malinga ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करेंगे टीम की देखरेख

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने मलिंगा को तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच के रूप में समर्थन देने पर अपनी आपत्ति जताई थी. समिति में कुमार संगकारा, अरविंद डी सिल्वा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज शामिल हैं. मलिंगा की सिफारिश कथित तौर पर पूर्व कप्तान और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने की ओर से की गई थी.

लसिथ मलिंगा दुनया के सफल टी20 गेंदबाजों में से एक

मलिंगा अपने स्लिंग-शॉट एक्शन के कारण दुनिया के सबसे सफल टी 20 गेंदबाजों में से एक हैं और श्रीलंकाई आइकन हैं. मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में टी20 विश्व कप जीता है, क्योंकि वह निलंबित दिनेश चांदीमल की जगह में आए थे. हालांकि, कप्तान के रूप में उनका कुल रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने नौ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का नेतृत्व किया और टीम को सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उनके नेतृत्व में, श्रीलंका ने 24 टी20 मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा था.

लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन पर एक नजर

लसिथ मलिंगा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट में 3.86 की इकॉनमी के साथ 101 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं. वहीं 226 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट बॉलर 338 शिकार कर चुका है. बात अगर 83 टी20 की करें, तो मलिंगा 107 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. इस गेंदबाज ने 122 आईपीएल मैचों में कुल 170 शिकार किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 12:44 PM IST