Top Recommended Stories

जब Lata Mangeshkar ने 'विश्व विजेता टीम' को दिलाए 20 लाख रुपये, BCCI ने ऐसे उतारा 'कर्ज'

Lata Mangeshker Death, मशहूर गायिका Lata Mangeshkar ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर क्रिकेट की शौकीन थीं. उन्होंने एक बार बीसीसीआई की मदद भी की थी...

Published: February 6, 2022 11:59 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

lata mangeshkar with world cup 1983 team
लता मंगेशकर ने साल 1983 में विश्व विजेता टीम की मदद के लिए मुफ्त लाइव कॉन्सर्ट किया था.

Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं रहीं. 6 फरवरी को लता मंगेशकर ने मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy Hospital, Mumbai) में सुबह 8:12 पर अंतिम सांस ली. हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका को कोरोना के साथ निमोनिया भी था, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था… भले ही लता मंगेशकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी, लेकिन क्रिकेट जगत में भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया है. ये सभी जानते हैं कि लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक थीं, लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि उनकी वजह से साल 1983 की विश्व विजेता टीम को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार मिल सका था.

Also Read:

Lata Mangeshkar ने विश्व कप फाइनल से ठीक पहले टीम के साथ किया था डिनर

जब भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई, तो उस पल की साक्षी खुद लता मंगेशकर थीं. मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने लता मंगेशकर को डिनर के लिए आमंत्रित किया था. लता मंगेशकर ने आग्रह को स्वीकारा और डिनर के वक्त टीम को शुभकामनाएं दीं. अगले ही दिन उसी टीम ने इतिहास रच दिया.

BCCI अध्यक्ष के कहने पर लता मंगेशकर हुईं लाइव कॉन्सर्ट को तैयार

साल 1983 में जब भारतीय टीम ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता, तो बोर्ड के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने खिलाड़ियों का सम्मान कर सके. ऐसे में लता मंगेशकर मदद के लिए सामने आईं. तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष एनकेपी दास ने लता मंगेशकर से लाइव कॉन्सर्ट करने का आग्रह किया.

लता मंगेशकर ने नहीं लिया लाइव कॉन्सर्ट का एक भी पैसा (Lata Mangeshkar Done Free Concert For 1983 World Cup Winning Team)

लता मंगेशकर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट के लिए तैयार हो गईं, जहां उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इस कॉन्सर्ट से आयोजकों के पास 20 लाख रुपये इकट्ठा हुए, लेकिन लता मंगेशकर ने फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया. ऐसे में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 1-1 रुपये मिल सके.

…जब बीसीसीआई ने उतारा लता मंगेशकर का ‘कर्ज’

जब साल 2003 में लता मंगेशकर को पुणे में पिता की याद में दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के लिए फंड की जरूरत थी, तो बीसीसीआई आगे आया और एक फंड जुटाने के लिए मैच का आयोजन किया. ये मुकाबला विश्व कप-2003 के ठीक बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 11:59 AM IST