Top Recommended Stories

खिताब जीतने से चूका India Maharajas, इरफान पठान की आंखों में दिखे आंसू

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के नॉकआउट मैच में इंडिया महाराजा को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. टीम को हारता देख इरफान पठान मायूस दिखे.

Published: January 28, 2022 3:52 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Irfan Pathan

Legends League Cricket 2022, India Maharajas vs World Giants 6th Match: लीजेंड्स क्रिकेट लीग-2022 में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 5 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिसके साथ भारत का खिताबी सपना टूट गया. अब जायंट्स की टीम ट्रॉफी के लिए 29 जनवरी को एशिया लॉयन्स (Asia Lions) से भिड़ेगी. भारत के हार होने से इंडिया महाराजा के दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का दिल टूट गया. भारत को हारता देख पठान की आंखें नम हो गईं. वह अपने चेहरे को हाथ से छिपाते नजर भी आए.

Also Read:

वर्ल्ड जायंट्स ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जायंट्स ने 5 विकटे खोकर 228 रन बनाए. टीम को 17 के स्कोर पर केविन पीटरसन (11) के रूप में बड़ा झटका लग चुका था. इसके बाद हर्षल गिब्स ने फिल मस्टर्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जुटाकर टीम को मजबूत स्थित में ला दिया.

मस्टर्ड ने 33 बॉल में 9 बाउंड्री की मदद से 57 रन बनाए. उनके पवेलियन लौटने के बाद गिब्स ने केविन ओ ब्रायन के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. टीम के लिए गिब्स ने 89 रन बनाए, जबकि ब्रायन 34 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मुनाफ पटेल को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे.

इरफान पठान का अर्धशतक, जीत से चूकी इंडिया महाराजा

विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 223 रन ही बना सकी. टीम के लिए नमन ओझा ने सर्वाधिक 95 रन बनाए, जबकि कप्तान युसुफ पठान ने 22 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पठान ने इस दौरान 2 चौके और 5 छक्के जड़े.

यूसुफ के भाई इरफान पठान ने खुद 21 बॉल में 6 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 56 रन बनाए, लेकिन नॉकआउट मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके. जायंट्स की ओर से साइडबॉटम और मार्ने मॉर्कल को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 3:52 PM IST