
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Legends League Cricket 2022, India Maharajas vs Asia Lions, 1st Match: लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2022 की शुरुआत इंडिया महाराजा (India Maharajas) और एशिया लॉयन्स (Asia Lions) के बीच 20 जनवरी को खेले गए मुकाबले के साथ हो चुकी है, जिसमें पठान बंधुओं ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा को 6 विकेट से जीत दिलाई. अब भारत ने अपना अगला मैच 22 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के खिलाफ खेलना है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एशिया लॉयन्स को जल्द तिलकरत्ने दिलशान (5) के रूप में झटका लग चुका था. इसके बाद कामरान अकमल ने उपुल थरंगा के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. अकमल 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद थरंगा ने कप्तान मिस्बाह उल हक के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर ला दिया.
थरंगा 46 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिस्बाह ने 5 बाउंड्र की मदद से 44 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मनप्रीत गोनी ने 3, जबकि इरफान पठान ने 2 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 34 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान मोहम्मद कैफ ने यूसुफ पठान के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया. युसुफ ने 40 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद कैफ ने नाबाद 42 रन की पारी खेली जिससे इंडियन महाराजा ने 176 रन का लक्ष्य पांच गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया.
इरफान पठान ने अंतिम ओवरों में 10 गेंदों पर 3 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 21 रन बनाए. लॉयन्स की तरफ से शोएब अख्तर ने 21 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि उमर गुल को 1 विकेट हाथ लगा.
एशियन लॉयन्स के कप्तान मिसबाह उल हक ने युसुफ की पारी के बारे में कहा, ‘‘उसने जिस तरह की फॉर्म दिखायी, ऐसा लगा कि वह सीधे आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेलकर आ रहा हो.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें