Top Recommended Stories

live

Highlights India vs Pakistan Women's T20 CWG 2022: स्‍मृति मंधाना की फिफ्टी से जीता भारत, पाकिस्‍तान के सफर का हुआ अंत

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games 2022) के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के आतिशी शतक के दम पर भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई।

Updated: July 31, 2022 7:12 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Smriti Mandhana Twitter BCCI 1
Smriti Mandhana @ Twitter. BCCI

Commonwealth Games Womens Cricket Competition 2022 : बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारतीय महिला टीम ने पाकिस्‍तान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। स्‍मृति मंधाना ने अपना 15वां टी20 अर्धशतक जड़ा। उन्‍होंने मैच में आठ चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। जिसके दम पर टीम इंडिया ने 100 रन के लक्ष्‍य को 12वें ओवर में ही बना दिया। बारिश के चलते मैच को घटाकर 18-18 ओवरों का कर दिया गया था। इसके साथ ही कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में मेडल की दौड़ से पाकिस्‍तान की टीम बाहर हो गई है। उन्‍हें पिछले मैच में बारबाडोज से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

Also Read:

इससे पहले स्‍नेह राणा (Sneh Rana) और राधा यादव (Radha Yadav) के दो-दो विकेट के दम पर भारत की टीम ने पाकिस्‍तान को 18 ओवरों में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्‍तान के तीन बल्‍लेबाज रनआउट हुए। सलामी बल्‍लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्‍य कोई पाक बल्‍लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाया। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा मैच तय समय के अनुसार 3:30 शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से यह 4:30 बजे शुरू हो सका.

Live Updates

  • 6:54 PM IST
    पाकिस्‍तान पर भारत की जबर्दस्‍त जीत

    https://twitter.com/ICC/status/1553731770683895808

  • 6:53 PM IST

    India Women vs Pakistan Women T20I Live: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलने के बाद सफल वापसी की है। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। स्‍मृति मंधाना की 42 गेंदों पर 63 रन की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। पाकिस्‍तान की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिल सका। टीम इंडिया ने 18 ओवरों के मैच को 12वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

  • 6:43 PM IST

    जीत की दहलीज पर भारत ने गंवाया दूसरा विकेट। मेघना 14 रन बनाकर आउट।

  • 6:24 PM IST

    INDW vs PAKW T20 Live CWG 2022: शेफाली वर्मा छठे ओवर में तौबा हुसैन की गेंद पर विकेट के पीछे कीपर के हाथों लपकी गई। वो नौ गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुई। भारत का स्‍कोर छह ओवरों के बाद 61/1 है। स्‍मृति मंधाना 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रही हैं। नए बल्‍लेबाज के रूप में मेघना मैदान में आई हैं।

  • 6:15 PM IST

    India vs Pakistan Women T20 CWG 2022: स्‍मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पाकिस्‍तान द्वारा दिए गए 100 रन के लक्ष्‍य के सामने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। चार ओवरों के बाद भारत का स्‍कोर 41 रन है। स्‍मृति पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 17 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शेफाली वर्मा के बल्‍ले से एक चौके और एक छक्‍के की मदद से सात गेंदों पर 12 रन आ चुके हैं।

  • 5:51 PM IST

    Live INDW vs PAKW: स्‍नेह राणा और राधा यादव के दो-दो विकेट के दम पर भारत की टीम ने पाकिस्‍तान को 18 ओवरों में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्‍तान के तीन बल्‍लेबाज रनआउट हुए। सलामी बल्‍लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्‍य कोई पाक बल्‍लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाया।

  • 5:43 PM IST

    Live: India Women vs Pakistan Women CWG 2022: पाकिस्‍तान की टीम की हालत मैच में पतली नजर आ रही है। 17 ओवरों के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर सात विकेट के नुकसान पर 97 रन है। आलिया रियाज 18 रन बनाकर रन आउट हुई। कायनाद इम्तियाज को शेफाली वर्मा ने कॉट एंड बोल्‍ड कर दिया।

  • 5:03 PM IST

    CWG INDW vs PAKW Live Updates: स्‍नेह राणा ने झटका एक ओवर में दूसरा विकेट। सेट बल्‍लेबाज मुनीबा अली 30 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट। पाकिस्‍तान का स्‍कोर नौ ओवरों के बाद 51/3

  • 4:59 PM IST

    Live INDW vs PAKW CWG 2022: स्‍नेह राणा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, पाकिस्‍तान की कप्‍तान बिस्‍माह मारूफ 17 रन बनाकर हुई एलबीडब्‍ल्‍यू आउट। पाकिस्‍तान का स्‍कोर 8.3 ओवरों के बाद 50/2

  • 4:30 PM IST

    LIVE India vs Pakistan Women’s T20 : भारत को दूसरे ओवर में ही पहली सफलता मिली, जब मेघना सिंह ने ओवर की तीसरी गेंद पर इरम जावेद को कैच आउट कराया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.