Top Recommended Stories

Umar Gul vs Harbhajan Singh: उमर गुल ने खुद को बताया भज्‍जी से बेहतर बल्‍लेबाज, अपनी सफाई में दिया ये तर्क

उमर गुल इन दिनों लीजेंड क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि हरभजन सिंह और उनमें से कौन ज्‍यादा अच्‍छी बल्‍लेबाजी करता है और छक्‍के लगता है. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों में गेंदबाज की हैसियत से खेलते थे.

Updated: January 31, 2022 8:46 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Harbhajan Singh Umar Gul Twitter
Harbhajan Singh, Umar Gul @ Twitter

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul vs Harbhajan Singh) ने अपने ही अंदाज में भारत के स्पिनर हरभजन सिंह पर तंज कसा. दरअसल, लीजेंड क्रिकेट लीग के दौरान उन्‍होंने कहा कि वो भारतीय गेंदबाज से अच्‍छे बल्‍लेबाज रहे हैं. इसके पीछे उमर का लॉजिक यह है कि उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के दौरान अच्‍छी गेंदबाजी की थी. जिसके कारण उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Also Read:

दरअसल लीजेंड क्रिकेट लीग (Legend League Cricket 2022) के दौरान उमर गुल से रैपिड फायर राउंड के दौरान सवाल-जवाब किए जा रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि कौन ज्‍यादा अच्‍छी बल्‍लेबाजी करता है. कौन ज्‍यादा छक्‍के मारता है. उमर गुल या फिर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) . बिना वक्‍त गंवाए उन्‍होंने अपना नाम लिया.

उन्‍होंने कहा, “हरभजन सिंह ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है लेकिन मैंने विश्‍व कप के दौरान अपनी बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच जीता है. इसका यह मतलब है कि बल्‍लेबाजी के मामले में मैं हरभजन से अच्‍छा हूं.”

एक अन्‍य सवाल में पूछा गया कि किस बल्‍लेबाज को उमर गुल गेंद नहीं डालना चाहता था. इसपर उन्‍होंने कहा ऐसे कई बल्‍लेबाज हैं जो काफी अच्‍छा खेलते हैं लेकिन क्रिस गेल बहुत तेज शॉट लगाता था. उसके खिलाफ गेंदबाजी करना थोड़ी मुश्किल साबित होता था.

हरभजन सिंह ने बीते साल ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. वो अब कोचिंग के क्षेत्र में आगे अपना करियर बनाना चाहते हैं. भज्‍जी ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था. हालांकि इसके बाद वो आईपीएल में लंबे समय तक सक्रिय रहे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 8:39 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 8:46 AM IST