
BCCI ने डाला केएल राहुल के जश्न में खलल, लगा 24 लाख का जुर्माना, LSG को भी भुगतनी होगी सजा
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने इस सीजन दूसरी बार स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की. यही वजह है कि नियमों का उल्लंघन करने पर पूरी टीम को सजा मिली है.

KL Rahul Fined for Slow Over Rate केएल राहुल के लिए भले ही रविवार का दिन बेहद खास रहा हो लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस खुशी में खलल डाल दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. स्लो ओवर रेट के चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है. इस सीजन लखनऊ की टीम ने दूसरी बार धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी की है. यही वजह है कि राहुल के अलावा प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य पर भी जुर्माना ठोक दिया गया है. बताया गया कि प्रत्येक खिलाड़ी पर छह लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो बतौर जुर्माना देना होगा.
Also Read:
केएल राहुल का सीजन का दूसरा शतक
केएल राहुल ने मैच के दौरान इस सीजन का अपना दूसरा शतक जड़ा है. यही वजह है कि लखनऊ की टीम ने मुंबई पर 36 रन से जीत दर्ज की. केएल राहुल का यह इस सीजन का दूसरा शतक है. इससे पहले पिछला शतक भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही बनाया था. वो एक ही टीम के खिलाफ एक सीजन के दौरान दो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले केवल विराट कोहली ही साल 2016 में ऐसा कर चुके हैं.
मुंबई पर मिली जीत के साथ ही लखनऊ की टीम की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में वापसी हुई. केएल राहुल की टीम पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है. उधर, मुंबई सभी आठ मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें