
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2022, LSG vs RCB Highlights : लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 14 रन से जीत हासिल की. इसी के साथ बैंगलोर ने क्वालीफार-2 में प्रवेश कर लिया है, जहां 27 मई को उसका सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. यहां जीतने वाली टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. अंतिम दोनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जाने हैं.
कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens, Kolkata) में बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए. आरसीबी को पांचवीं गेंद पर कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में झटका लगा. डुप्लेसी पहली ही गेंद पर चलते बने, जिसके बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. कोहली 25 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर चलते बने.
यहां से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मोर्चा संभाला और 54 गेंदों में 7 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 112 रन नाबाद पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा, जबकि दिनेश कार्तिक ने 37 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मोहसिन खान, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 शिकार किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ 193/6 से आगे नहीं बढ़ सकी. लखनऊ को 41 के स्कोर तक क्विंटन डी कॉक (6) और मनन वोहरा (19) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान केएल राहुल ने दीपक हूडा के साथ मोर्चा संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को रोमांचक बना दिया.
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 58 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली, जबकि दीपक हूडा ने 26 बॉल में 45 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. विपक्षी टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें