Top Recommended Stories

Matthew Wade ने किया रिटायरमेंट प्‍लान का खुलासा, इस बड़े टूर्नामेंट के बाद कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Matthew Wade ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्‍के जड़े थे.

Updated: November 18, 2021 1:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Mathew Wade @ Twitter
Mathew Wade @ Twitter

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के ओवर में बैक टू बैक तीन छक्‍के लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) क्रिकेट से संन्‍यास लेने की योजना बना रहे हैं. वेड अभी कम से कम एक साल तक खेलना जारी रखेंगे. उन्‍होंने कहा कि अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में ही होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद संन्‍यास ले लेंगे.

Also Read:

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैथ्‍यू वेड ने 17 गेंदों पर 41 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत के दौरान वेड (Matthew Wade) ने कहा, ‘‘यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं. निश्चित तौर पर उसके बाद मैं नहीं खेलूंगा (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट). अब यही मेरा लक्ष्य है.’’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे. उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी.

मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade) ने कहा, ‘‘मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था. अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता. मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: November 18, 2021 1:08 PM IST

Updated Date: November 18, 2021 1:14 PM IST