
VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर की शानदार यॉर्कर के सामने बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, नहीं दिया कोई मौका
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से प्लेइंग इलेवन में एक मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वो एक ऑलराउंडर के रूप में रोहित शर्मा की टीम का हिस्सा हैं.

अर्जुन तेंदुलकर लंबे समय से मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं. बुरे दौर से गुजर रही मुंबई की टीम के प्लेइंग इलेवन में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन नेट में गेंदबाजी के दौरान जूनियर तेंदुलकर हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले नेट में अर्जुन ने एक ऐसी यॉर्कर गेंद डाली जिसे खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी शानदार बॉलिंग से बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
Also Read:
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये खर्च कर आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर के प्रभाव के चलते ही मुंबई फ्रेंचाइजी ने अर्जुन को टीम के साथ जोड़ा है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना पूरी तरह से अर्जुन की खुद की काबिलियत पर ही निर्भर करेगा.
अर्जुन तेंदुलकर का यॉर्कर
You ain’t missing the if your name is ℝℕ! #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/P5eTfp47mG
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 20, 2022
मुंबई की टीम अपने शुरुआती छह मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. यही वजह है कि उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. ईशन किशन और सूर्यकुमार यादव बल्ले से रन बनाने में विफल साबित हुए हैं. स्वयं रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन नहीं आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें