Top Recommended Stories

MP vs MUM, Final Match- Day 3 Highlights: MP के नाम रहा तीसरा दिन, मुंबई से सिर्फ 6 रन पीछे

MP vs MUM, Final Match- Day 3 Highlights: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वह उसके पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 6 रन पीछे है.

Updated: June 24, 2022 5:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

MP vs MUM, Final Match- Day 3 Highlights: MP के नाम रहा तीसरा दिन, मुंबई से सिर्फ 6 रन पीछे
रणजी ट्रॉफी फाइनल

Madhya Pradesh vs Mumbai, Final Match Day 3 Highlights: मध्य प्रदेश और मुंबई (MP vs MUM) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है. मध्य प्रदेश ने यहां मैच का तीसरा दिन पूरी तरह अपने नाम रखा. उसने आज 2 विकेट जरूर गंवाए लेकिन तब तक आउट होने वाले दोनों बल्लेबाज बखूबी अपना काम पूरा कर चुके थे और दोनों ने शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

Also Read:

सलामी बल्लेबाज यश दुबे (133) दिन के आखिरी विकेट के रूप में शम्स मुलानी का शिकार बने, जबकि उनके जोड़ीदार शुभम शर्मा (116) शतक जमाने के बाद दिन का पहला शिकार बने थे. एमपी ने आज सिर्फ दो ही विकेट गंवाए  और अब वह मुंबई के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 6 रन पीछे है. मुंबई की टीम मैच के दूसरे दिन 374 रन बनाकर आउट हुए थी, जबकि MP 3 विकेट गंवाकर 368 रन पर पहुंच चुकी है.

तीसरे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा के वक्त रजत पाटीदार (67*) कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (11*) से के साथ सुरक्षित पवेलियन लौटे हैं. दोनों बल्लेबाजों से मैच के चौथे दिन मुंबई के खिलाफ एक बड़ी लीड खड़ी करने की उम्मीद होगी. बता दें मुंबई की टीम 42 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरी बार फाइनल में पहुंची मध्य प्रदेश के लिए यहां पहला खिताब जीतने का मौका है.

मुंबई ने सरफराज खान (134) के उम्दा शतक और यशस्वी जायसवाल (78) की बेहतरीन फिफ्टी के दम पर पहली पारी में 374 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (31) के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया. लेकिन इसके बाद यश और शुभम उसकी पारी को बेहतरीन अंदाज में शतक जमाए.

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 222 रन बेहतरीन साझेदारी निभाई मोहित अवस्थी ने शुभम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.