
IPL 2022: इस सीजन नई जर्सी में दिखेंगे सनराइजर्स, टि्वटर पर दिखाई नई झलक
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी जर्सी भी बदल दी है. इस बार वह इस नई जर्सी में खेलेगी, जिसका अनावरण उन्होंने टि्वटर पर किया.

Sunrisers Hyderabad New Jersey Unveils for IPL 2022: पिछले आईपीएल में पूरे सीजन संघर्ष करती दिखी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इस नए सीजन में नई शुरुआत करना चाहती है. 2016 की चैंपियन इस टीम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस शनिवार और रविवार को होने वाली ऑक्शन से पहले टीम ने अपनी नई जर्सी का भी अनावरण कर दिया है. इस बार सनराइजर्स की टीम अपनी टीम के कोर खिलाड़ियों में भी बदलाव करने के लिए तैयार है और इससे पहले उसने अपनी जर्सी को भी नया लुक दे दिया है. बुधवार को उसने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर अपनी नई जर्सी की पहली झलक फैन्स के सामने पेश की.
Also Read:
इस बार सनराइजर्स ने अपने ऑरेंज आर्मी की पहचान भले कायम रखी है. लेकिन पुरानी जर्सी में मौजूद काले रंग को अपनी नई जर्सी में काफी हद तक कम कर दिया है. अब टीम का यह काला रंग, कॉलर, कंधों और बाजुओं के हिस्सों में ही संतरी रंग के छींटों के साथ मिक्स होकर दिखेगा. पहले यह टीम ब्लैक लोअर में खेलती थी लेकिन इस बार उसने अपना लोअर भी बिल्कुल ऑरेंज कलर का रखा है.
Presenting our new jersey.
The #OrangeArmour for the #OrangeArmy 🧡#ReadyToRise #IPL pic.twitter.com/maWbAWA0pc — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 9, 2022
इससे पहले इस महीने उसने अपनी जर्सी के नए स्पॉन्सर की भी घोषणा की थी. इस बार इस टीम की जर्सी पर कार24 का लोगो दिखाई देगा. कार24 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी निवेश है और वह इसके ब्रांड एम्बैसडर भी हैं. इससे पहले जेके लक्ष्मी टीम की जर्सी की स्पॉन्सर थी लेकिन उसने नए सीजन से पहले खुद को इस टीम से अलग कर लिया.
इस बार सनराइजर्स की टीम अपनी नई शक्ल में दिखेगी. उसने सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) तो मौजूद हैं लेकिन डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं दी है. इसके अलावा टीम ने जम्मू-कश्मीर के दो युवा खिलाड़ी अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ही रिटेन किया है.
हालांकि टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में कोई खास बदलाव नहीं किया है. उसने टॉम मूडी को अपना हेड कोच और मुथैया मुरलीधरन को स्पिन बॉलिंग कोच बरकरार रखा है. इस टीम ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना बैटिंग कोच, डेल स्टेन को फास्ट बॉलिंग कोच, हेमंग बदानी को फील्डिंग कोच और साइमन कैटिच को सहायक कोच के पद पर जिम्मेदारी सौंपी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें