
Daryl Mitchell ने जीता दुनिया का दिल, ICC ने चुना 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवॉर्ड
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में खेल भावना बनाए रखने के लिए जो दिल दिखाया उसने सभी को अपना मुरीद बना लिया.

Daryl Mitchell Wins ICC Spirit Of Cricket Award 2021: क्रिकेट के मैदान पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भी कई खिलाड़ी खेल भावना का साथ नहीं छोड़ते हैं. ऐसे ही खास लम्हो के लिए क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड देती है. आईसीसी ने साल 2021 में इस विशिष्ट पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को चुना है. डेरिल मिशेल ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में खेल भावना दिखाई, उसके लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया.
Also Read:
मिशेल ने पिछले साल 10 नवंबर को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ दबाव भरे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गेंदबाज आदिल राशिद (Adil Rashid) के रास्ते में रुकावट डालने के बाद एक रन लेने से इनकार कर दिया था. मिशेल यह पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले डेनियल विटोरी (Daniel Vettori), ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और केन विलियमसन (Kane Williamson) यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
मिशेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार जीतना एक सम्मान की बात है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना शानदार अनुभव था और पुरस्कार जीतना काफी अच्छा है.’
A gesture that won the hearts of millions 🙌
Daryl Mitchell – the winner of the ICC Spirit of Cricket Award 2021 👏 Details 👉 https://t.co/pLfSWlfIZB pic.twitter.com/zq8e4mQTnz — ICC (@ICC) February 2, 2022
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाड़ी होने के नाते हम खुद पर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपना क्रिकेट किस तरह से खेलते हैं और हां, ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ टीम.’ मिशेल ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे महसूस हुआ कि मैं गेंदबाज के रास्ते में आ गया था और हम अपनी शर्तों पर जीत हासिल करना चाहते थे. हम इतने बड़े मैच में विवाद नहीं बनाना चाहते थे. इसका फायदा हुआ और हम मैच जीत गए. पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह घटना काफी अचानक से हो गई थी.’
यह घटना मैच के 18वें ओवर में आदिल राशिद की पहली गेंद पर हुई थी तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 133 रन था और जेम्स नीशम स्ट्राइक पर थे. नीशम ने मैदान पर गेंद स्मैश की और यहां आराम से एक रन लिया जा सकता था लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मिशेल ने इस दबाव वाले मुकाबले में यह रन लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने राशिद के रास्ते में बाधा डाल दी थी.
Daryl Mitchell is the winner of the ICC Spirit of Cricket Award 2021.
Here's why 👇https://t.co/y2KuZxyBzV — ICC (@ICC) February 2, 2022
इस मुकाबले के दौरान कॉमेंटरी कर रहे नासिर हुसैन ने मिशेल की काफी तारीफ की और कहा था, ‘यह बहुत अच्छा है. यही न्यूजीलैंड है, वास्तव में ऐसा है. यहां एक रन लेना इतना आसान था. लेकिन नॉन स्ट्राइर छोर के खिलाड़ी ने कहा, ‘नहीं मैं आदिल के रास्ते में आ गया था.’ यही चीज न्यूजीलैंड क्रिकेट का आईना है- यह इसे दर्शाता है.’
मिशेल ने इस एक रन से इनकार के बारे में कहा, ‘यह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच काफी कांटे का मुकाबला था, कुछ ही ओवर बचे थे. नीश (जिम्मी नीशम) ने लॉन्ग ऑफ पर गेंद हिट की और मुझे लगा कि मैंने राशिद को गेंद लेने के रास्ते में रुकावट डाल दी थी.’
उन्होंने कहा, ‘हम यह खेल इसलिए खेलते हैं क्योंकि हम इसे पसंद करते हैं. हां, हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं लेकिन हम क्रिकेट की खेल भावना के खिलाफ जाकर इसमें जीत दर्ज नहीं करना चाहते. खेल भावना काफी ज्यादा अहम है. यह भविष्य में बच्चों के लिए मंच तैयार करता है, जो सही तरह से खेल भावना के अंदर खेल खेलेंगे.’
मिशेल ने कहा, ‘आखिरकार यह एक खेल है, जिसे हम काफी पसंद करते हैं. इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसा कर पाते हैं.’ मिशेल ने बल्लेबाजी की शुरुआत कर मैच विजेता रहे थे, उन्होंने केवल 47 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी और विजयी रन भी लगाया था.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें