Top Recommended Stories

KL राहुल बोले- टेस्ट टीम का कप्तान बना तो टीम को आगे ले जाने की करूंगा कोशिश

KL राहुल ने कहा- देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और मैं भी अपवाद नहीं हूं.

Published: January 18, 2022 5:20 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

KL Rahul, India, Test captain, KL Rahul Test captain, India, South Africa, INDvSA, SAvIND, India in South Africa
KL Rahul would be leading the ODI side for the first time against South Africa on Wednesday @BCCITwitter

टेस्ट टीम से विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद युवा बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इसका दावेदार माना जा रहा है. हालांकि केएल राहुल फिलहाल इस पर नहीं सोच रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुना जाता है तो वह टीम को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे. राहुल ने कहा कि टीम इंडिया की कप्तानी (Team India Test Captain) करना सभी का सपना होता है और वह भी कोई अपवाद नहीं हैं.

Also Read:

केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में कार्यवाहक कप्तान हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने कप्तान विराट कोहली की पीठ में ऐंठन के बाद कार्यवाहक कप्तानी निभाई थी.

वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल ने पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यह ऐसा है, जिसे वह लंबे समय तक संजोकर रखेगा. मैं भी कोई अपवाद नहीं हूं.’

उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक होगा लेकिन मैं अभी वास्तव में इस बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन यदि ऐसा होता है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से टीम और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.’

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के चोटिल होने पर राहुल ने ही जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी.

राहुल ने कहा कि जब तक उनके नाम पर चर्चा नहीं होने लगी थी, तब तक उन्होंने इस पर खास ध्यान नहीं दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने तब तक इस पर विचार नहीं किया था, जब तक कि मेरे नाम पर चर्चा होने लगी थी.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 5:20 PM IST