Top Recommended Stories

NZ vs AUS: फैंस को बड़ा झटका, तीन मुकाबलों की T20I सीरीज रद्द

New Zealand vs Australia, ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा रद्द हो चुका है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबलों की शृंखला खेली जानी थी, लेकिन कोरोना नियमों के चलते फैंस को निराश होना पड़ा है.

Updated: February 9, 2022 11:30 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Cricket Stadium
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी. (PC- Twitter)

New Zealand vs Australia, T20I Series: क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. कोरोना से जुड़े सीमा प्रतिबंधों के चलते न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच अगले महीने होने वाली तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज रद्द करनी पड़ी है. ओमीक्रोन वैरिएंट के आने के बाद से न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीमा फिर से खोलने का फैसला टाल दिया. ऐसे में सीरीज नहीं खेली जा सकती, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पृथकवास का इंतजाम नहीं किया है.

Also Read:

टी20 विश्व कप फाइनल में हुई थी दोनों टीमों की भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था. दोनों टीमों को 17 से 20 मार्च तक नेपियर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, जो हाई वोल्टेज शृंखला मानी जा रही थी. यहां न्यूजीलैंड पास विश्व कप हार का बदला लेने का मौका था.

न्यूजीलैंड क्रिकेट की उम्मीदों पर फिरा पानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस समय शृंखला का कार्यक्रम तय हुआ था, हमें उम्मीद थी कि अंतर तस्मानिया सीमा खुल जाएगी, लेकिन ओमीक्रोन के आने के बाद से सब कुछ बदल गया और ऐसे में यह सीरीज नहीं खेली जा सकती.’’

न्यूजीलैंड में चार मार्च से महिला विश्व कप

न्यूजीलैंड में चार मार्च से महिला विश्व कप होना है, जिसमें भाग ले रही सात टीमों भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से पहले पृथकवास में रहना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 11:30 AM IST

Updated Date: February 9, 2022 11:30 AM IST