Top Recommended Stories

PAK vs AUS- 1st ODI Dream 11 Team Prediction: Babar Azam को चुने कप्तान, ड्रीम टीम में इन प्लेयर्स को भी दें मौका

PAK vs AUS ODI Dream11 Team- टेस्ट सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान, वनडे सीरीज में इस हार का बदला लेने को बेताब होगी. ऑस्ट्रेलियाई ने अपने स्टार खिलाड़ियों को यहां आराम दिया है, पाक के पास इसका फायदा उठाने का भी मौका है.

Published: March 29, 2022 1:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

PAK vs AUS- 1st ODI Dream 11 Team Prediction: Babar Azam को चुने कप्तान, ड्रीम टीम में इन प्लेयर्स को भी दें मौका
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान @ICCTwitter

Pakistan vs Australia 1st ODI Dream11 Team: अपने घर में तीन टेस्ट की सीरीज 0-1 से हारा पाकिस्तान अब वनडे सीरीज में इस हार का बदला लेने को बेकरार होगा. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम मंगलवार से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेहमान टीम के खिलाफ उतरेगी. दोनों टीमों के लिहाज से यह सीरीज ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग (CWCSL) के लिहाज से भी अहम है. इस लीग में पाकिस्तान के खाते में अभी तक 40 प्वॉइंट्स हैं और वह 10वें पायदान पर है, जबकि कंगारू टीम के पास भी यहां सिर्फ 60 अंक ही हैं और वह यहां 7वें पायदान पर ही है.

Also Read:

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक चुनौती यह भी हो सकती है कि वह करीब 8 महीने बाद इस फॉर्मेट इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी. इससे पहले आखिरी बार उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2021 में वनडे मैच खेला था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास यहां सबसे अहम चुनौती यह भी है कि इस सीरीज के लिए उसके पास सीमित ओवरों के कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे.

उसके तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जबकि बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा इस सीरीज की शुरुआत से पहले मिशेल मार्श भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.

ऐसे में पाकिस्तान यहां इस वनडे सीरीज में अपने लिए जीत का मौका मान रही होगी. फैन्स के लिए यहां इन स्टार खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में ड्रीम 11 टीम तैयार करना भी एक चुनौती होगी. लेकिन ऐले में हम उन्हें कुछ टिप्स दे सकते हैं.

तारीख और समय: 29 मार्च 2022, दोपहर 3:30 बजे (भारतीयसमयानुसार)

Pakistan vs Australia 1st ODI Dream11
कप्तान: बाबर आजम

उपकप्तान: मार्कस स्टोइनिस

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज: एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, बाबर आजम, इमाम उल हक, फखर जमां

ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन

बॉलर्स: एडम जाम्पा, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रौउफ

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन:-
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम (C), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (WK), मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, आसिफ अफरीदी, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रौउफ

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (C), बेन मैकडरमोट, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (WK), सीन एबॉट, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.