Top Recommended Stories

PAK vs AUS: लाहौर धमाकों के बाद डर के साए में कंगारू खिलाड़ी, पाक दौरा कराने पर अड़ा बोर्ड

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मार्च में पाकिस्‍तान दौरे पर सात मार्च से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वहां तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है.

Updated: January 26, 2022 12:57 PM IST

By Sandeep Gupta | Edited by Sandeep Gupta

Aaron Finch Babar Azam Twitter
Aaron Finch with Babar Azam @ Twitter

करीब दो दशक लंबे इंतजार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम (Australia Tour of Pakistan 2022) को मार्च में पाकिस्‍तान का दौरा करना है. पड़ोसी देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कंगारू खिलाड़ी पहले ही डर के साए में थे. ऐसे में लाहौर में मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का पाकिस्‍तान दौरा मौजूदा स्थिति को देखते हुए संकट में नजर आ रहा है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया को पाकिस्‍तान की सरजमीं पर तीन टेस्‍ट और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. 25 जनवरी को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आश्‍वासन देते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान में उनकी सुरक्षा का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा. हालांकि इसके बाद इसी दिन हुए लाहौर में धमाकों के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डर के साए में हैं.

Also Read:

24 साल बाद ऑस्‍ट्रेलिया को करना है पाकिस्‍तान का दौरा

ऑस्‍ट्रेलिया ने साल 1998 में आखिरी बार पाकिस्‍तान का दौरा किया था. इसके बाद पाकिस्‍तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के इस पड़ोसी देश से दूरी बनाए रखी. साल 2009 में पाकिस्‍तान में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद करीब एक दशक के लिए वहां अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से खत्‍म हो गया.

वापस लौट गई थी न्‍यूजीलैंड की टीम

बीते दो सालों में श्रीलंका, बांग्‍लादेश, वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान का दौरा किया है. 2021 में न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान की सरजमीं पर कदम रखने के बाद आंतकी हमले की धमकी मिलते ही बिना खेले ही वापस स्‍वदेश लौट गई थी. इस साल इंग्‍लैंड का पाकिस्‍तान दौरा भी प्रस्‍तावित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 12:55 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 12:57 PM IST